Coronavirus Vaccine, ल्यूपिन (Lupin) एक दवा निर्माता कंपनी है जिसने बुधवार को भारत में कोरोना वायरस के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को लॉन्च करने के लिए घोषणा की है। Covihalt medicine नाम से जारी की जा रही दवा की एक टैबलेट की कीमत 49 रुपये है। इस दवा की एक टैबलेट का वजन 200 मिलीग्राम है|
ल्यूपिन कंपनी का कहना है कि उसे फेविपिराविर दवा के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से पर्मिशन मिल चुकी है। ल्यूपिन कंपनी के अनुसार, फेविपिराविर दवा को 10 टैबलेट्स की पट्टी के साथ उपलब्ध होगा और एक फेविपिराविरटैबलेट कि क़ीमत 49 रुपये होगी|
ल्यूपिन कंपनी के इंडिया रीजन फॉर्म्यूलेशन के अध्यक्ष श्री राजीव सिब्बल का कहना है कि कंपनी को ट्यूबरक्लोसिस जैसे तेजी से फैलने वाले संक्रमण रोगों को व्यवस्थित करने के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है और इन अनुभवों का लाभ कंपनी उठा सकती है ।
इससे पहले 4 अगस्त को सन फार्मा ने सबसे कम कीमत पर फेविपिराविर दवा को लांच करने की घोषणा की है सन फार्मा ने मात्र 35 रुपए एक टेबलेट की’क़ीमत राखी है जो की सबसे काम कीमत की कोणवीरस की अब तक की दवा है