List of hospitals in Delhi, where corona is being treated, do not forget about any other problem
corona Updates Public Interest Updates

दिल्ली के अस्पतालों की सूची, जहाँ हो रहा है कोरोना का इलाज, भूलकर न जाये किसी और समस्या के लिए

दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ कुछ निजी अस्पतालों में भी कोरोना के इलाज़ हेतु बेड़ों को आवंटित इया है जिससे जल्द से जल्द अधिक संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो सकें |

दिल्ली सरकार के इन अस्पतालों में हो रहा है केवल कोरोना का ही इलाज

· लोक नायक अस्पताल, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, दिल्ली

· जीबी पन्त अस्पताल, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, दिल्ली

· राजीव गाँधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर, दिल्ली

· गुरु तेग बहादुर अस्पताल, शाहदरा, दिल्ली

· दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, हरी नगर, दिल्ली

· डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल, रोहिणी सेक्टर-6, दिल्ली

निजी अस्पताल, जहाँ कोरोना के लिए खास इंतजाम किये गए

· सर गंगा राम कोल्मेट हॉस्पिटल, पूसा रोड, जिसे सिर्फ कोरोना के लिए ही आवंटित कर दिया गया है

· अपोलो अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भी कोरोना के इलाज का इंतजाम किया गया है, मैक्स अस्पताल में 328 बेड कोरोना मरीजों के लिए आवंटित है तो अपोलो ने 50 बेड आवंटित किये

· बत्रा हॉस्पिटल्स एंड रिसर्च सेंटर, तुगलकाबाद, दिल्ली में 50 बेड़ों की उपलब्धता के साथ लगभग आधा हिस्सा कोरोना के लिए आवंटित कर दिया गया है |

· सिगनस ओर्थोकेयर अस्पताल, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया, दिल्ली में भी 40 बेड के साथ पूरे अस्पताल को कोरोना इलाज के लिए आवंटित किया गया है |

दिल्ली सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज़ निःशुल्क नही बल्कि शुल्क देकर ही होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *