केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो | DMRC Delhi Metro services to resume as soon as Centre gov gives nod
Public Interest Updates

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से तैयार – केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो |

दिल्ली मेट्रो ने अपनी कोरोना वायरस  सक्रमण से  लड़ते  हुए सभी  तैयारियां पूरी कर ली  हैं | डीएमआरसी ने कहा है की दिल्ली मेट्रो के ऑपरेशन शुरू करने के मात्र   24 घंटे का वक्त चाहिए लेकिन दिल्ली मेट्रो अभी  केंद्र सरकार की  इजाजत का इंतजार कर रही  है |

डीएमआरसी ने  बीते मंगलवार को  परिचालन से जुड़े सभी मेट्रो कर्मचारियों को रिपोर्ट करने का आदेश दिया  है |

रिपोर्ट्स के  अनुसार मेट्रो  कर्मियों को परिचालन से जुड़े नियमों में  होने वाले बदलावो की जानकारी दी जाएगी और इसके  बाद ही  ट्रायल रन  की प्रक्रिया भी शुरू किया जा सकता है. जिससे  लॉकडाउन की  स्थिति में भी  मेट्रो  परिचालन में किसी भी तरह की  परेशानी उत्पन ना  हो |

दिल्ली मेट्रो सेवा शुरू करने को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. लेकिन दिल्ली मेट्रो ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर रखी है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

डीएमआके रसी ने मेट्रो  सेवा शुरू करने के संदर्भ में  अभी  तक कोई तारीख तय नहीं की  है  लेकिन  डीएमआरसी  ने अपनी तरफ से  सभी जरुरी तैयारी  कर ली  है ताकि आने वाले वक्त कोरोना वायरस से लड़ते हुए किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन ना हो |  भारत सरकार  से मंजूरी मिलते ही  सोशल डिस्टेंसिंग   नियमों के साथ मेट्रो की सेवा को शुरी किया   जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *