मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नॉएडा को दी है, 706 करोड़ की सौगात
Government schemes

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नॉएडा को दी है, 706 करोड़ की सौगात


Chief Minister Yogi Aditya Nath has given Gift of 706 crores to Noida

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज यूपी दिवस के मौके पर नोएडा आए | शिल्प हाट, सेक्टर-33ए में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दोपहर में दो घंटे तक रहें| इसी यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नोएडा की 706.36 करोड़ रुपये की 66 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है |

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी थी । कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर ही हैलीपेड बनाया गया था । वही पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा,  इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पे पहुंचे, मुख्यमंत्री के आगमन से पहले रविवार को ग्रेटर नोएडा व नोएडा प्राधिकरण की सीईओ, डीएम समेत कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का पूरा दौरा किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन की तैयारियों की जांच की | 

सेक्टर- 33 ए , शिल्प हाट में नोएडा प्राधिकरण के 20 समेत अलग-अलग विभागों के 127 स्टॉल लगे हुए थे। नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगाए गए 20 स्टॉल में  से 11 नामी कंपनियों के थे और 9 स्टॉल जनस्वास्थ्य विभाग थे। नोएडा यातायात पुलिस के ट्रैफिक नियमो को जागरूक करने के लिए भी स्टाल लगया गया था, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी स्टॉल लगाया गया था, यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से जेवर एयरपोर्ट व फिल्म सिटी की आकृति भी देखने को मिली है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज किया इन परियोजनाओं का लोकार्पण

  • सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में भूमिगत कार पार्किंग का निर्माण 
  • सेक्टर-3 में  भूमिगत कार पार्किंग का  निर्माण 
  • सेक्टर-91 में बायोडाइवर्सिटी पार्क का  निर्माण 
  • सेक्टर-150 में शहीद भगत सिंह पार्क का निर्माण

जाने कौन- कौन सी परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

  • नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे की रिसफेर्सिंग
  • सेक्टर-78 में वेदवन पार्क
  • सेक्टर-73, 112, 116 व 117 में सामुदायिक केंद्र
  • सेक्टर-91 में वेटलैंड व पार्क
  • सेक्टर-14 में गौवंश आश्रये स्थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *