Election Commission will launch e-EPIC voter card, know how to download your e-EPIC voter card while sitting at home
Public Interest Updates

चुनाव आयोग करेगा (e-EPIC) वोटर्स कार्ड का लांच, घर बैठे जाने कैसे डाउनलोड करे अपना e-EPIC वोटर कार्ड

Election Commission will launch e-EPIC voter card, know how to download your e-EPIC voter card while sitting at home

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आज मतदाता वोटर आईडी के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरूआत करेंगे जिसे अब हम सभी मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है। चुनाव आयोग (Election Commission of India ) के अधिकारियों ने बताया कि ई-इलेक्टर फोटो आईडी कार्ड निर्वाचक के फोटो पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण (Digital version of voter ID) है,  और इसे डिजिटल लॉकर एप्प्स ke माध्यमों से सुरक्षित रखा जा सकता है और हम इस ई-इलेक्टर फोटो आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में भी सेव करके रख सकते है |

वोटर आईडी कार्ड को प्रिंट करने और मतदाताओं तक पहुंचने में काफी समय लगता है । जैसे की आधार कार्ड, स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं ठीक ऐसी प्रकार अब से वोटर ईद कार्ड भी डिजिटल पलटफोर्म पे उपलबध होगी |

जानिए e-EPIC से जुड़ी कुछ खास बातें

इस नयी प्रक्रिया के माध्यम से नए मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी भी प्राप्त हो जाएगी और नए मतदाता अपना मोबाइल नंबर प्रमाणित करके ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकेंगे। सभी सामान्य निर्वाचक जिनके पास वैध ईपीआईसी नंबर है,  वे ई-ईपीआईसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 25 और 31 जनवरी के बीच सभी नए मतदाता जिन्होंने नवंबर-दिसंबर 2020 के दौरान पंजीकरण किया और जिन्होंने आवेदन करते समय मोबाइल नंबर प्रदान किया है  , वे लोग ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। बाकी बचे हुए कुछ अन्य सामान्य मतदाता 1 फरवरी से अपने ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिन लोगों ने अपने मोबाइल नंबर लिंक किए हुए हैं , वे लोग अपना ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं।  

जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से  लिंक नहीं हैं, उन मतदाताओं को ईसी के साथ फिर से अपने विवरण को फिर से वैरिफाई करवाना होगा और साथ ही साथ अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करवाना होगा,  जिससे आप अपना अपना ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *