Public Interest Updates

रेलवे के टाइम-टेबल में बदलाव, जानिए बदली गयी ट्रेनों की नई टाइमिंग और उनके रूट!

भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है ,इसकी सूचना  यात्रियों  की सुविधाओं को मद्देनज़र रखते हुए भारतीय रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करके दी है| रेलवे नोटिफिकेशन के अनुसार सबसे पहली ट्रैन है , बेंगलुरु-नई दिल्ली ए.सी. सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन, जो  की नई दिल्ली से चलती थी वह दिनांक 11.01.2021, हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी और वही पर समाप्त भी करेगी |  इसी प्रकार दिनांक 13.01.2021 को प्रस्थान करने वाली ट्रैन संख्या 02692 नई दिल्ली-बेंगलुरु ए.सी. सुपर फास्ट स्पेशल नई दिल्ली के स्थान पर हज़रत निज़ामुद्दीन से रवाना होगी।

यशवंतपुर-हज़रत निजामुददीन-यशवंतपुर कर्नाटक सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट स्पेशलट्रैन की नयी टाइमिंग!

ट्रैन संख्या 06249/06250 यशवंतपुर-हज़रत निजामुददीन-यशवंतपुर कर्नाटक सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट स्पेशल ट्रैन के मार्ग  में भी  परिवर्तन किया गया है। दिनांक 11.01.2021 से प्रस्थान करने वाली ट्रैन संख्या 06249 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन तथा दिनांक 14.01.2021 से प्रस्थान करने वाली कर्नाटक सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रैन धर्मावरम- पेंडेकल्लू के स्थान पर बारास्ता हुबली-बैल्लारी-पेंडेकल्लू होकर चलेगी।

कानपुर सेन्ट्रल-आंनद विहार टर्मिनल-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ीट्रैन की नयी टाइमिंग!

 ट्रैन संख्या 04161 कानपुर सेन्ट्रल-आंनद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रैन  दिनांक 17.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को कानपुर से सुबह 07.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 06.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04162 आंनद विहार टर्मिनल-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 17.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.20 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुँचेगी । मार्ग में यह स्पेशल ट्रैन  कानपुर अनवरगंज, कल्याणपुर, कन्नौज गुसाईंगंज, फतेहगुढ, फर्रूखाबाद, भोगांव, मैनपुरीख्, शिकोहाबाद, टुंडला तथा अलीगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में हाल्ट करेगी ।

सप्ताह में 3 दिन चलने वाली  स्पेशल ट्रैन  बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेरट्रैन की नयी टाइमिंग!

सप्ताह में 3 दिन चलने वाली  स्पेशल ट्रैन संख्या  04717 बीकानेर-हरिद्वार दिनांक 13.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बीकानेर से रात्रि 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.20 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह स्पेशल ट्रैन  04718 हरिद्वार-बीकानेर  दिनांक 14.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को हरिद्वार से सांय 04.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सबुह 07.50 बजे बीकानरे पहुँचेगी । मार्ग में यह स्पेशल ट्रैन श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ, चुरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक, गोहाना, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, सहारनपुर तथा रूड़की स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में हाल्ट करेगी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *