केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Co-WIN नामक मौजूदा कुछ एप्प्स को लोगों से डाउनलोड और उन पर अपनी निजी जानकारी देने से सावधान किया है । मंत्रालय के अनुसार इन ऐप्स का इस्तेमाल डेवेलपर्स धोकेबाज़ी के लिए कर रहे है इन एप्प्स का नाम सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी और वितरण का रियल टाइम मॉनेटरिंग डिजिटल प्लेटफ्रॉर्म जैसा रखा गया है ताकि लोग इन पर जल्दी विश्वास करे सके और तुरंत डाउनलोड कर ले |
क्या है Co-WIN ?
Co-WIN (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी और वितरण को रियल टाइम मॉनेटरिंग के लिए बनाया गया डिजिटल प्लेटफॉर्म है| यह एप्प अपने लागू होने के आखिरी चरण पर है| और अभी यह एप्प गूगल प्ले स्टोर या दूसरे किसी अन्य एप्प स्टोर पर नहीं किया गया है|
ऐप स्टोर पर कई फर्जी Co-WIN ऐप्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर ट्वीट कर यह बताया कि कुछ नक़ली Co-WIN नामक ऐप मोबाइल प्ले स्टोर पे मौजूद है, इन फर्जी अप्प्स का मक़सद धोखादड़ी करना है | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस एप्प्स को डाउनलोड करने और साथ ही इन पर अपनी निजी जानकारियों साझा करने से मना किया है | सरकारी हेल्पलाइन डॉट कॉम आप सभी से अनुरोध करते है की कृपया इन्हें डाउनलोड या इन पर अपनी निजी जानकारियों को अंकित करने से बचे | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक प्लेटफॉर्म/ अप्प्स के आते ही उसके बारे में सभी तक जानकारी पहुँचायी जाएगी |