राजधानी दिल्ली के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आयी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना सक्रमण काल में बंद हुए सभी होटल और रेस्टोरेंट्स को एक बार फिर खोलने की अनुमति दी है ख़ास बात यह है की अब होटलो में शराब परोसने की भी अनुमति सरकार ने दे दी है। डीडीएमए द्वारा सभी होटल और रेस्तरां को खोले जाने की अनुमति दिए जाने के एक दिन बाद ही सरकार ने गुरुवार को मंजूरी जारी करने का निर्देश दिया है ।
कोरोना वायरस सक्रमण से निपटने के भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था जिसके कारण बीते मार्च से ही दिल्ली में होटल और रेस्तरां बंद थे । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी आयुक्त को एक पत्र में विभाग को टेबल और होटल के कमरों में लाइसेंसधारियों द्वारा रेस्तरां और क्लबों में शराब परोसने के लिए जरुरी अनुमति जारी करने का आदेश दिया है ।