आजकल नई नई टेक्नोलॉजी इजात होती रहती हैं और हर क्षेत्र में इसका भरपूर उपयोग भी किया जाता है। टेक्नोलॉजी के इसी बढ़ते प्रभाव से एजुकेशन सेक्टर भी अछूता नहीं रहा है, खास करके कोरोना महामारी के बाद से तो शिक्षा के आदान-प्रदान में क्रांति आ गई है। Offline classes की जगह अब distance learning या online education ने ले ली है।
कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन क्लास बहुत लोकप्रिय हुई है, उससे पहले इसका उपयोग न के बराबर विद्यार्थी करते थे। बहुत सारे स्कूलों ने अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी हैं, बात करें दूसरे देशों की तो वहां ऑनलाइन क्लासेज बहुत पहले से चल रही हैं लेकिन भारत में अब लोकप्रिय हुई है।
भारत में ऑनलाइन क्लास को कुछ लोग अपने मन से ही अपना रहे हैं तो कुछ इसे मजबूरी में अपना रहे हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास में बच्चे उतना अच्छा नहीं समझ पाते जितना कि ऑफलाइन में, ऊपर से मोबाइल उनके पास घंटो तक रहने से बच्चे बिगड़ भी रहे हैं और उनकी आंखें भी खराब हो रही हैं।
ऑनलाइन क्लास के फायदे
ऑनलाइन क्लास के बहुत फायदे हैं, कई मामलों में तो यह ऑफलाइन क्लास से भी ज्यादा बेहतर है,
कैसे?
- समय की बचत
ऑनलाइन क्लास करने से समय की बचत होती है और ऑफलाइन क्लास में स्कूल आने जाने में ही कम से कम 1 घंटा लग जाता है। बच्चे स्कूल बस में थकान महसूस करते हैं और उन्हें भारी-भरकम बस्ता भी लेकर आना जाना होता है और वहीं ऑनलाइन क्लास में ऐसी कोई समस्या नहीं होती।
- केवल पढ़ाई पर ध्यान
जहां एक तरफ ऑनलाइन क्लासेज में कई पीरियड बच्चों के स्कूल में खेलकूद और दूसरे एक्टिविटी के लिए बनाए जाते हैं तो वही ऑनलाइन क्लास में केवल पढ़ाई पर ही जोड़ दिया जाता है। आनलाइन क्लासेज में ऐसी कोई भी एक्टिविटी नहीं कराई जाती, जिससे बच्चे जितना देर पढ़ाई करते हैं केवल पढ़ाई संबंधित ही बातें सीखते हैं।
- बच्चों पर अभिभावकों की नज़र
ऑनलाइन क्लास का एक और फायदा यह है कि आपके बच्चे को स्कूल टीचर किस तरह पढ़ाते हैं, उनके पढ़ाने का ढंग क्या है और आपके बच्चे कितना समझते हैं? यह आप अपनी आंखों से देख सकते हैं।
आपके बच्चे पढ़ाई में कितना मन लगाते हैं और टीचर से सवाल पूछते हैं या नहीं, और कोई गलत व्यवहार तो नहीं करते यह सब भी आप अपनी आंखों से देख सकते हैं।
- समझने में आसान
ऑनलाइन क्लास करते वक्त बच्चे किसी भी कन्फ्यूजन को टीचर से साझा कर सकते हैं और जितनी बार चाहे उतनी बार सवाल भी कर सकते हैं, इससे होगा यह कि उन्हें समझने में बहुत आसानी होगी।
- सभी बच्चों को समान अवसर
ऑनलाइन क्लास सभी बच्चों को समान अवसर देती है, जो विद्यार्थी शहर से काफी दूर गांव में रहता हो, उसे भी शहर के बच्चे जैसा पढ़ने का अवसर मिलता है।
ऑनलाइन क्लास के नुकसान
- मोबाइल की लत बच्चों में
4 से 5 घंटे ऑनलाइन क्लास, होमवर्क भी मोबाइल से देखकर करना, इस तरह हर दिन बच्चे को 6 से 8 घंटे मोबाइल हाथ पर काम करना पड़ता है इससे बच्चे को मोबाइल की लत लग जाती है।
- पढ़ाई के समय दूसरी एक्टिविटी
कई बार ऑनलाइन क्लास अपने दोस्तों से पर्सनल चैट करते हैं, टीचर क्या पढ़ा रहा है इससे तो कोई मतलब ही नहीं होता उन्हें, और अभिभावक सोचते हैं कि बच्चे मोबाइल से पढ़ रहे हैं।
- स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
हर दिन 6–8 घंटे मोबाइल का उसे करना बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है। इससे निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणें बच्चों के मस्तिष्क और शरीर पर बुरा प्रभाव डालती हैं। इससे बच्चों को कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।