कोरोना महामारी ने हमारे जिंदगी में बहुत सारे बदलाव लाए हैं, उन बदलावों में से एक है इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता।
इस बात की भी बहुत संभावना है कि हर रोज की गतिविधियों के लिए इंटरनेट पर जो हमारी निर्भरता है वह स्थाई हो जाए। ऑनलाइन एजुकेशन एक ऐसी चीज़ है जिसकी पहुंच लगातार बढ़ती जा रही है। स्कूल कोचिंग कॉलेज यहां तक कि नृत्य कक्षाएं भी ऑनलाइन चलाई जाने लगी हैं। इस बढ़ती तकनीकी युग में और बदलाव के चलते हमारे लिए यह जाना बहुत जरूरी हो जाता है कि हम शिक्षा को ऑनलाइन के ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ऑनलाइन क्लास शुरू कैसे करें, तो आज इस आर्टिकल में आपको इसी की जानकारी दी जाएगी।
सबसे पहले आपको एक ऐसा प्लेटफार्म चाहिए जहां विद्यार्थी आ सके और उस जगह का इस्तेमाल कर सकें, और इसके लिए आपको किसी ना किसी सॉफ्टवेयर या ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
दूसरा काम आपको ये करनी होगा कि आपके पास एक microphone होना चाहिए, अभी आप जो बोले वह विद्यार्थी सुन सके और इसके बाद तीसरे नंबर पर आता है कैमरा यानी कि एक स्मार्टफोन। आप स्मार्ट फोन की जगह लैपटॉप का वेबकैम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एक mic की ज़रूरत होगी क्योंकि फोन का mic अच्छी क्वालिटी का नहीं होता।
- अगर आप स्मार्टफोन से ऑनलाइन क्लास चालू करेंगे तो वेबकैम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- अब आपको एक app की ज़रूरत पड़ेगी जिसपर आप क्लास स्टार्ट कर सकते हैं।
YouTube ऐप से ऑनलाइन क्लास कैसे शुरू करें?
यूट्यूब एक फ्री विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, यहां आप फ्री में अपनी क्लासेज चला सकते हैं और अपने स्टूडेंट्स को वीडियो का लिंक शेयर भी कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो अपलोड नहीं करना चाहते तो आप live streaming के माध्यम से पढ़ा सकते हैं, जैसे ही आप लाइव क्लास बंद करेंगे तो आप अपनी लाइव वीडियो को चाहें तो पब्लिश कर दें या नहीं भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास एक Gmail id होनी चाहिए।
अब playstore से youtube studio app download कर लें, और लोगों कर लें, इसके बाद आपको live का ऑप्शन दिख जायेगा, जिसपर क्लिक करके आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे।