मोरबी हादसे को दबाने के लिए सुकेश को मोहरा बनाया जा रहा है : केजरीवाल
ठग से ठगी हो गयी : संबित पात्रा
वैभव मिश्रा, दिल्ली सरकार मंत्री सत्येंद्र जैन के मुश्किलें कम होने की बजाय बढती ही नजर आ रही हैं, मनी लांड्रिंग एवं ठगी मामलों में दिल्ली स्थित मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जैन ने उससे भी प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोंड रुपये लिये. साथ में यह भी आरोप लगाया कि जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने भी 12.5 करोंड रुपये लिए हैं. एक पत्र के जरिये सुकेश ने दिल्ली उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से इस मामले की जांच कराने की मांग की है.
सत्येंद्र जैन भी मनी लांड्रिंग मामले के चलते पहले ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुकेश वर्ष 2017 से जेल में बंद है. उस पर करोंडो रुपये की ठगी का आरोप है और इसी के चलते फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी इस मामले में कोर्ट के चक्कर काट रही हैं.
बताया जा रहा है कि सुकेश ने 10 अक्टूबर को अपने वकील के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र भेजा था जिसमे बताया गया कि जब वह तिहाड़ जेल में बंद हुआ था, उस समय सत्येंद्र जैन जेल मंत्री थे और उसकी मुलाकात जैन से उसके सचिव व दोस्त सुशील के साथ हुई थी. पत्र में यह भी बताया गया है कि उससे जेल में सुरक्षा सहित अन्य तमाम सुविधाओं के एवज में 2 करोंड महीने की डिमांड की गयी थी. इसके अतिरिक्त जेल महानिदेशक को भी 1.5 करोंड रुपये देने को कहा गया था. पैसे देने के लिए मंत्री सत्येंद्र जैन ने अतिरिक्त दबाव बनाया और 3 महीने के भीतर ही 10 करोंड रुपये ले लिए गए थे. यह रकम जैन के करीबी किसी चतुर्वेदी ने यह पैसे लिए थे.
मोरबी हादसे को दबाने के लिए सुकेश को मोहरा बनाया जा रहा है
वहीँ इस मामले पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का यह बहुत पुराना पैंतरा है, जब पंजाब में चुनाव थे तो उस समय कुमार विश्वास को हथियार बनाकर लायी थी, लेकिन अब मोरबी हादसे के बाद से भाजपा को अपनी हार का डर सता रहा है तो ऐसे में इन लोगों ने मोरबी हादसे को दबाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर को सामने लेकर आये हैं.
ठग से ठगी हो गयी
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस को समबोधित करते हुए कहा कि इस बार तो ठग के घर में ही ठगी हो गयी है, एक ठग सुकेश के साथ दूसरे दिल्ली के ठग सत्येंद्र जैन ने यह कारनामा कर दिया.