Public Interest Updates Trending World

मस्क बोले, “ब्लू टिक” के लिए तो पैसे देने ही होंगे

एलन मस्क के ट्विटर मालिकाना हक़ लेने के बाद पूरे विश्व में ट्विटर के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन ट्विटर इस्तेमाल करने वाले यूजरर्स के लिए आने वाले दिनों में एक नई परेशानी बढ़ने वाली है, खासकर उन यूजरर्स के लिए जिनके पास ब्लू टिक बैज है.

मस्क ने घोषणा करी है कि ट्विटर के वेरीफाइड बैज ब्लू टिक के लिए अब हर महीने 8 डॉलर की रकम चुकानी होगी, हालाँकि यह भी कहा गया है कि यह फीस अलग अलग देशों में अलग-अलग होगी. यदि भारत के नजरिये से देखे तो बहुत से यूजरर्स इसको लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस फीस का एलन मस्क ने मंगलवार को किया था. इसको लेकर भारी विरोध होएं के बाद मस्क ने बुधवार को एक और ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया कि फीस मामले पर आने वाले दिनों में सिर्फ विरोध के आधार पर राहत नही दी जाएगी, यानि यह तो स्पष्ट हो गया है कि मस्क आने वाले दिनों में फीस को लेकर आधिकारिक राशि घोषित कर देंगे.

मस्क ने फीस को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के बाद ट्विटर का रेवेन्यू ही नही बढेगा बल्कि साथ ही साथ कंटेंट क्रिएटर्स को भी रिवॉर्ड दिया जायेगा. ट्विटर आने वाले दिनों में चुनिन्दा केटेगरी के लोगों को सेकेंडरी टैग भी जारी करेगा, याग टैग खासकर राजनेताओं, फिल्म अभिनेताओं जैसे बड़े सेलेब्रेटी को मिलेगा. अभी यह टैग सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के ट्विटर हैंडल पर दिखता है.

पेड़ सर्विस लेने के बाद यह फायदे मिलेंगे

पेड़ यूजर को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रमुखता मिलेगी, अन्य यूजरर्स की तुलना में वह लम्बे विडियो और ऑडियो पोस्ट कर पायेंगे. सामान्य यूजरर्स की तुलना में विज्ञापन काफी कम दिखेंगे, जो पब्लिशर ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करेगा उन्हें पेड आर्टिकल भी फ्री में पढने की छूट रहेगी.

बैन ट्विटर खातों पर निर्णय जल्द

जब तक ट्विटर अपने नये नियम नही बना लेता तब तक ट्विटर से बैन लोगों को कोई भी राहत नही मिलेगी. वो इस मंच पर तभी वापस आने की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे जब नये नियम के अनुरूप होंगे.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *