corona Updates Public Interest Updates

अभी-अभी दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्लीवासियों को लिखा खुला ख़त

दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर श्री एस एन श्रीवास्तव ने दिल्ली और देश की जनता के लिए लिखा खुला ख़त, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस, प्रशासन, सरकार और डाक्टरों का साथ देने और 5 मंत्रो का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की |


आइये जानते हैं कि वो कौन से 5 मंत्र हैं जिसे दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त कमिश्नर ने देश व दिल्ली की जनता को कोरोना से बचने के लिए दिए


मन्त्र न. 1 सेल्फ आइसोलेशन अर्थात् आप स्वयं को घर के अन्दर सुरक्षित करके रहे, जब तक अतिमहत्वपूर्ण कार्य न हो घर से बाहर न निकलें |


मन्त्र न. 2 प्रैक्टिस सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात् प्रयास करें कि लोगों से कम से कम मुलाकात करें और संभव हो तो हाथ मिलाने, गले लगने या किसी भी तरह से छूने से बचें, कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें |


मन्त्र न. 3 सेल्फ हाइजिन अर्थात् स्वयं व आसपास साफ़-सफाई का ध्यान रखे और डॉक्टर्स के अनुसार हाथ कम से कम 20 सेकंड तक साफ़ करें और इसे प्रतिदिन प्रयोग में लाये |


मन्त्र न. 4 सेल्फ क्वारंटीन अर्थात् यदि आप घर पर हैं तो केवल सोशल मीडिया पर ही समय व्यतीत न करें बल्कि घर में बच्चों और बुजुर्गों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करें |


मन्त्र न. 5 ज्वाइन हैंड्स टूगेदर अर्थात् कोरोना महामारी ने निबटने के लिए हम सबको एकजुट होने की आवश्यकता है उसके लिए डॉक्टर्स कि सलाह का धन्यवाद करें और पुलिस प्रशासन के सहायक भूमिका में आप उनकी और सहायता करें |


यदि आप इन पांच मन्त्रों का पालन करेंगें तो वास्तव में हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विजय हासिल कर सकेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *