Pakistan vs New Zealand T20 Match
Trending

PAKvsNZT20: पाकिस्तान का हार का सिलसिला बरक़रार, ऑस्ट्रेलिया के बाद इस टीम ने भी धोया

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2024, पिछले वर्ष भारत में आयोजित किये गए 50 ओवर वर्ल्ड कप से पाकिस्तान टीम के ख़राब प्रदर्शन का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वर्ल्ड कप से लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम और उनके मैनेजमेंट में काफी बदलाव किये गए परन्तु पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में कोई भी सुधार देखने को नही मिला. वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने गयी पाकिस्तान टीम को 0-3 से सीरीज गँवानी पड़ी और पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद दोयम दर्जे का था.

कप्तान तो बदल गया लेकिन नतीजा नहीं बदला

पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद अब न्यूज़ीलैण्ड टी20 सीरीज खलेने आयी और आज 12 जनवरी को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के मध्य खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने पाकिस्तान को 46 रनों से हरा दिया. पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतते हुए फील्डिंग करने का फैसला किया. न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने पाकिस्तान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए ताबड़तोड़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाये. न्यूज़ीलैण्ड की ओर सबसे ज्यादा Daryl Mitchell ने मात्र 27 गेंदों में 61 रन बनाये, अपनी पारी में मिट्चेल ने 4 चौके और 4 छक्के जेड, वहीँ न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियम्सन ने 42 गेंदों पर 57 रन की सधी हुई पारी खेली. पारी के अंत में चैपमैन ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में मात्र 11 गेंदों में 26 रन जड़ दिये.



पाकिस्तान का कमजोर प्रहार और नतीजा हार

227 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने के लिए पाकिस्तान को एक सधी और तेज़ शुरुआत की जरुरत थी, जिसे करने का प्रयास किया गया लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में सिम अयूब रन आउट हो गए, उसके बाद पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने पारी को आगे बढाया. बाबर ने पहले फखर ज़मान उसके बाद इफ्तिखार अहमद के छोटी-छोटी साझेदारी कर मैच को पाकिस्तान के नजदीक पहुँचाने का प्रयास किया. एक समय में पाकिस्तान 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी. परन्तु पारी के 16वें ओवर में ही पहले आज़म खान और शाहीन अफरीदी के विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें धूमिल होने लगी. पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा जब बाबर आज़म विलियम्सन के हाथों कैच आउट हो गए. पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में ही 180 रनों पर आल आउट हो गयी




पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन से उनके प्रशंसकों को लगातार निराशा ही देखने को मिल रही है. पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट में लगातार राजनितिक दखल होने के कारण उसका पूरा दुष्प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष वर्ल्ड कप से ही पाकिस्तान टीम में लगातार विवाद चल रहे थे. विवाद सिर्फ पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं थे बल्कि भारत में भी उन्होंने खाने से लेकर अन्य कई मामलों में अनचाहे विवाद उत्पन्न किये जिसको लेकर पाकिस्तान टीम को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *