नई दिल्ली, 24 दिसम्बर 2023. भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने आज बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ और उसके नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह पूरी टीम के साथ बर्खास्त किये गए. आपको बताते चले कि भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण को हार मिली थी. नये अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद से खिलाडियों में काफी रोष देखने को मिला था. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. वहीँ बजरंग पुनिया ने अपना मैडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के बाहर रख दिया था. हालाँकि अचानक इस खबर से कहीं न कहीं यह माना जा सकता है कि खिलाडियों की पूरी न सही आधी जीत जरुर हुई है.
खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को आज रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी फ़िलहाल रोक लगा दी है. खेल मंत्रालय ने अगले आदेश तक किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी है. WFI को लेकर दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ऐसा लगता है मानो पुराने पदाधिकारी ही सभी फैसले ले रहे हैं |