दिल्ली में औद्योगिक क्षेत्रों में खासकर नरेला-बवाना में आये दिन आग लगने की खबर आती रहती है. आज फिर सुबह लगभग 9:30 बजे जानकरी मिली कि नरेला के औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है. फैक्ट्री बहुमंजिला होने के कारण तीसरी मंजिल में फंसे लोगों को निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते 2 लोगों को अपनी जान भी गँवानी पड़ी. मौके पर फ़िलहाल दमकल की 15 से अधिक गाड़ियाँ पहुँच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
लगभग 2 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण लगी थी.
दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सुबह 9:30 बजे आग से सम्बंधित जानकारी मिली थी और जिसके तुरंत बाद 9 गाड़ियाँ घटनास्थल के लिए रवाना हुई परन्तु आग इतनी ज्यादा भीषण थी की दमकल की 9 गाड़ियाँ भी पर्याप्त नही हुई उसके बाद आधा दर्ज़न दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया.