India National Politics

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के ओरछा में 6800 करोंड की लागत से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के ओरछा में 550 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल सहित मध्यप्रदेश के अन्य मंत्रियों एवं सांसद-विधायकों, अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 6800 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन किया |

इस अवसर पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि “स्थानीय लोगों की बेतवा में पुल निर्माण की दो दशक पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि 665 मीटर लंबे इस पुल को 25 करोड़ की लागत से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 2 लेन के पेव्ड शोल्डर ब्रिज और फुटपाथ के बनने से ओरछा, झांसी, टीकमगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पवई, ओरछा, हरपालपुर, कैथी पड़रिया कला, पटना तमौली, जस्सो, नागौद और सागर लिंक रोड बाईपास के निर्माण से शहर में यातायात का दबाव भी काफी हद तक कम होगा. सागर ग्रीनफील्ड लिंक रोड से भोपाल से कानपुर की दूरी 21 किमी कम हो जाएगी। मोहरी से सताई घाट और चौक होते हुए म.प्र./उ.प्र. उन्होंने कहा कि सीमा तक 4 लेन चौड़ा करने से यात्रा के समय में भारी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सागर सिटी, छतरपुर सिटी और गढ़ाकोटा में फ्लाईओवर बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों ओरछा, खजुराहो, पन्ना, चित्रकूट, टीकमगढ़, साँची तक पहुँचने के लिये सुगम सम्पर्क होगा। उन्होंने कहा कि भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण से सीमेंट और खनिजों का परिवहन आसान होगा और लॉजिस्टिक लागत कम होगी। साथ ही यह भी कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से भोपाल से कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी की कनेक्टिविटी अच्छी होगी, टीकमगढ़ से ओरछा तक पक्की शोल्डर वाली 2 लेन सड़क बनने से यातायात सुरक्षित होगा.

इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने बमीठा से सतना तक 2000 करोड़ रुपये की लागत से 105 किलोमीटर लंबी 4 लेन की ग्रीनफील्ड सड़क के निर्माण की भी घोषणा की. इस सड़क के बनने से टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, खजुराहो, बांधवगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *