CEIR
Government schemes Trending

केंद्र सरकार की शानदार पहल, चोरी या खोये हुए मोबाइल खुद कर पाएंगे ट्रैक

फोन चोरी और खोने की घटनाएँ प्रतिदिन सैकड़ों मे नहीं बल्कि हजारों की संख्या मे रहती है, इस समस्या से देश का लगभग हर व्यक्ति पीड़ित है। सरकारी एजेंसियों को भी इन फोन का पता लगा पाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। इस गंभीर समस्या के निदान हेतु केंद्र सरकार पिछले कई सालों से काम कर रही थी। कई वर्षों की मेहनत के फलस्वरूप एक ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है जिससे अब फोन खोने या चोरी होने की स्थिति मे घर बैठे भी ट्रैक कर सकेंगे।

इसी कड़ी मे केंद्र सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है की आगामी 17 मई से नया ट्रैकिंग सिस्टम केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) लॉन्च करने जा रही है. इस ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए लोग अपने गायब या चोरी हो चुके मोबाइल फोन का पता लगा सकेंगे और उसे ब्लॉक भी कर सकेंगे।

CEIR को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन  द्वारा तैयार किया गया है. यह सिस्टम देशभर में 17 मई से

शुरू हो जाएगा. सीईआईआर की आधिकारिक वेबसाइट।

(https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp)  के मुताबिक, इस साल मार्च में सिस्टम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ट्रायल बेस पर शुरू किया गया था. लेकिन बुधवार से इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।

CEIR के जरिए नागरिकों को चोरी के मामले में अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करने की सुविधा तो मिलेगी ही बल्कि पीड़ित व्यक्ति अपना मोबाइल ब्लॉक भी कर सकता है। उसके पश्चात फिर सरकार फोन को ट्रैक करती है और इसे खोजने की कोशिश करती है. स्मार्टफोन यूजर CEIR वेबसाइट या KYM (नो योर मोबाइल) ऐप के माध्यम से अपना खोया हुआ फोन ब्लॉक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *