मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे तिहाड़ जेल में बन्द दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन ने अपने साथ 2 कैदियों को रखने के लिए गुहार लगाते हुए तिहाड़ प्रशासन को लिखी चिट्ठी है। सतेंद्र जैन ने 11 मई को चिट्ठी में लिखा कि वो काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं और मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है। ऐसी परिस्थिति में वह जेल में अकेले नहीं रहना चाहते हैं, उनकी इस परेशानी को देखते हुए उनके सेल मे कम से कम दो कैदी और भी रखे जायें।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. दिल्ली सरकार के दो प्रमुख व्यक्ति सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में बंद है, दोनों ही मंत्री भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोप में बंद हैं
एक वर्ष पूर्व मई 2022 से जेल मे बंद हैं सत्येंद्र जैन
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में कथित तौर पर शामिल चार कंपनियों से जुड़े होने का आरोप है।
जिसके चलते उनकी जमानत याचिका को हाई कोर्ट बार बार नकार रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैन को पिछले साल 30 मई को मामले में गिरफ्तार किया था। वह अभी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं।