Dean Elgar accused Virat Kohli of spitting and bullying
Trending

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने विराट कोहली पर ‘स्पिटिंग’ और धमकाने के गंभीर आरोप लगाये

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2024. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर ‘स्पिटिंग’ करने का गंभीर आरोप लगाया है। एल्गर ने बताया कि सालों पहले भारत दौरे पर हुए एक टेस्ट मैच के दौरान यह घटना घटी थी, जब वह अपने क्रिकेटिंग करियर में युवा खिलाड़ी थे।

‘बैंटर विद द बॉयज’ पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान एल्गर ने बताया कि कोहली ने मैदान पर उन पर थूक दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने कोहली को बल्ले से मारने की धमकी दी थी। एल्गर ने कहा, “मैं बल्लेबाजी करने आया था और रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। तभी कोहली ने मुझ पर थूक दिया। मैंने उनसे कहा कि अगर तुमने फिर ऐसा किया, तो मैं तुम्हें इसी बल्ले से पीट दूंगा।”

यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली उनकी मातृभाषा में कही गई बात समझे थे, एल्गर ने कहा, “हां, उन्होंने समझी थी, क्योंकि एबी डिविलियर्स आरसीबी में उनके साथी थे। मैंने दोबारा कहा कि अगर उन्होंने फिर ऐसा किया, तो मैं मैदान पर ही तुम्हें पीट दूंगा। तब उन्होंने मुझे गाली दी और कहा कि तुम गलत पेड़ से भौंक रहे हो। लेकिन हम भारत में थे, इसलिए थोड़ा सावधान रहना पड़ा।”




एल्गर ने आगे बताया कि जब उनके और कोहली के बीच के इस झगड़े के बारे में एबी डिविलियर्स को पता चला, तो उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराने का फैसला किया। एल्गर ने कहा, “डिविलियर्स ने कोहली से पूछा कि उन्होंने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। दो साल बाद दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या वह सीरीज़ के बाद मेरे साथ ड्रिंक ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बर्ताव के लिए माफी मांगना चाहते हैं। हम रात 3 बजे तक साथ बैठे और बातें कीं। ये मेरा कोहली के साथ पहला मुकाबला था।”




एल्गर के इस खुलासे से क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है। हालांकि, कोहली ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह घटना क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच होने वाले विवादों की याद दिलाती है, जिससे खेल भावना को ठेस पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *