नई दिल्ली, 30 जनवरी 2024. लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव सहित उनका पूरा परिवार इसमें फसता नजर आ रहा है. दरअसल कल पूर्व लालू प्रसाद यादव पर दर्ज कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पटना स्थित ईडी दफ्तर में घंटों पूछताछ की. इस 10 घंटे तक चली पूछताछ में एक के बाद एक ईडी के अफसर लालू के सामने सवाल पर सवाल दागते रहे. ईडी की टीम ने 50 से भी अधिक सवालों की एक लंबी फेहरिस्त के साथ बिहार के पूर्व सीएम के समक्ष पेश हुई. सूत्रों के मुताबिक ईडी के सवालों के जवाब देते वक्त आरजेडी सुप्रीमों कई बार असहज नजर आए. सूत्रों की माने तो लालू यादव कई बार कुछ सवालों से बेहद परेशान भी नजर आये. दिल्ली और पटना की ED टीम ने लालू यादव से यह पूछताछ की. लालू से पूछताछ को लेकर दिल्ली से करीब एक दर्जन ED के अधिकारियों की टीम भी पटना आई थी. सुबह 11:30 बजे से लालू प्रसाद से ED के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की थी.
ED के हाथ लगा बड़ा सबूत, राबड़ी के कर्मचारी और लालू के शागिर्द को किया गिरफ्तार
कल पटना स्थिति ED ने अपने कार्यालय के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसमे अधिकारियों को सबूत ढूंढने में आसानी हुई. दरअसल ED को प्राप्त सबूतों के आधार पर बताया गया कि नौकरी के बदले में लालू यादव के ही एक कर्मचारी ह्रदयानंद चौधरी के नाम पर जमीन रजिस्टर करायी गयी और उसके बाद वही जमीन उनकी बेटी हेमा के नाम पर ट्रान्सफर की गयी. हृदयानंद लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की गौशाला में काम करता था. ED ने इन्ही सबूतों के आधार पर फिलहाल हृदयानंद चौधरी को हिरासत में ले लिया है. आज इसी मामले पर लालू यादव के बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी ED ने अपने दफ्तर पर 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. पूरी सम्भावना है कि ED अगले एक से दो दिनों में इस स्कैम से सम्बंधित आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.