दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सचदेवा के नेतृत्व में 1 जुलाई को न केवल नव नियुक्त जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गयी बल्कि दिल्ली प्रदेश की पूरी टीम की घोषणा भी कर दी गयी. दिल्ली भाजपा की प्रदेश ईकाई की नई टीम में वैसे तो कई बड़े चेहरों को शामिल किया गया है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस बार 14 जिलों में एक महिला को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है तो वहीँ प्रदेश की टीम में भी महिलाओं की भागेदारी को बढाया गया है.
मात्र 28 वर्ष की आयु में बनी प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री
दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी शाहदरा जिले की श्रीमती ऋचा पाण्डेय मिश्रा को दी गयी है. वहीँ श्रीमती प्रियल भारद्वाज, श्रीमती सरिता तोमर और सुश्री वैशाली पोद्दार को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है. इन तीनों नवनियुक्त महामंत्रियों में सुश्री वैशाली पोद्दार भारतीय जनता पार्टी की देश की किसी भी प्रदेश ईकाई में पहली सबसे कम उम्र में महिला मोर्चा महामंत्री नियुक्त की गयी है.
वैशाली पोद्दार से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत वर्ष 2013, अक्टूबर में भाजपा के एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान पार्टी में सम्मिलित हुईं थी. उसके बाद दिल्ली भाजपा की जिला ईकाई में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के रूप में वर्ष 2015 में पहली बार इस पद का दायित्व दिया गया. उसके बाद बेहतर कार्य को देखते हुए पार्टी ने मुझपर विश्वास रखते हुए पुनः युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया. मैंने पद का सम्मान सिर्फ नाम के लिए नही बल्कि काम करके किया है और शायद यही मेहनत पार्टी के उच्च पदाधिकारियों ने देखी और मुझे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा का दायित्व दिया गया.
वर्ष 2020 पूरा विश्व जब कोरोना जैसे महासंकट से जूझ रहा था तो हमारे प्रिय प्रधानमंत्री की देख रेख में मैंने एक सामान्य कार्यकर्त्ता के तौर पर समाज के हर वर्ग की हर संभव मदद की, जिसको लेकर मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से सराहना मिली जिससे मेरे अन्दर काम करने की उर्जा और तेज हुई. कोरोना के समाप्ति के दौरान ही मुझे पार्टी की ओर से दिल्ली भाजपा प्रदेश का मंत्री नियुक्त किया गया और अब उसके बाद पार्टी ने मुझपर विश्वास जताते हुए प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री नियुक्त किया है, मैं इसके लिए मेरे प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार सचदेवा जी और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन राणा जी को धन्यवाद देती हूँ कि मुझ जैसी सामान्य कार्यकर्ता पर इतना विश्वास जताया.