mcd garbage pick up free service
Public Interest Updates

एमसीडी के इन नंबरों पर फ़ोन कर अपने-आसपास और घर का कूड़ा उठवाये

कोरोना महामारी के चलते पूरा देश लॉक डाउन किया गया है , लेकिन मेट्रों शहरों जैसे दिल्ली में एक बड़ी समस्या कूड़ा न उठाने की उत्पन्न हो चुकी है, जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं | ऐसे में हम आपको वो टेलीफोन नंबर दे रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपने घर का कूड़ा, सोसाइटी का कूड़ा या अपने आसपास पड़ा हुआ कूड़ा हटवा सकते हैं, इसके लिए सिर्फ एक फ़ोन पर आपको निःशुल्क मदद मिलेगी |

1800111140 यह एक ऐसा नंबर है जिसपर आप फ़ोन कर सकते और मलबा या कूड़ा सम्बन्धी शिकायत दर्ज करा सकते है

इसके अतिरिक्त आपके साथ पूरी दिल्ली के सभी निगम पार्षदों (MCD Councilors) के नंबर भी साझा कर रहे हैं इसके माध्यम से आप अपने वार्ड के अनुसार फ़ोन कर कूड़ा या एमसीडी से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार की मदद हासिल कर सकते हैं |

उत्तरी दिल्ली( North MCD) क्षेत्र जैसे कि- रोहिणी, नरेला, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, किरारी, मुंडका, नांगलोई, बादली, रिठाला, बुराड़ी, तिमारपुर, आदर्श नगर, बवाना, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रि नगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाज़ार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारन, करोल बाग, पटेल नगर, मोती नगर, और राजेन्द्र नगर के क्षेत्र के लिए दिए गए इस लिंक पर जाकर सम्बंधित निगम पार्षद का मोबाइल नंबर लेकर अपनी समस्या बता सकते हैं- https://sarkarihelpline.com/mcd-councilor-contact-number-helpline-number/

दक्षिणी दिल्ली(South MCD) क्षेत्र जैसे कि- मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम-नगर, द्वारका, मटियाला, नजफगढ़, बिजवासन, पालम, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आर.के. पुरम, महरौली, छतरपुर, देवली, अम्बेडकरनगर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर और ओखला के क्षेत्र के लिए दिए इस लिंक पर जाकर मोबाइल नंबर लेकर अपनी समस्या बता सकते हैं – https://sarkarihelpline.com/south-delhi-municipal-corporation-edmc-helpline-number/

पूर्वी दिल्ली(East MCD) क्षेत्र जैसे कि – त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपरगंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गाँधी नगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर क्षेत्र के लिए दिए गए लिंक पर जाकर सम्बंधित निगम पार्षद का मोबाइल नंबर लेकर अपनी समस्या बता सकते हैं – https://sarkarihelpline.com/east-delhi-municipal-corporation-edmc-helpline-number/

इसके अतिरिक्त यदि आपको और भी किसी का जरुरी मोबाइल नंबर चाहिए जैसे आपके स्थानीय सांसद, विधायक, पुलिस प्रशासन, एमसीडी, डीडीए, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के नंबर आसानी से नीचे दिए गए लिंक पर प्राप्त कर सकते हैं- https://sarkarihelpline.com/

One Reply to “एमसीडी के इन नंबरों पर फ़ोन कर अपने-आसपास और घर का कूड़ा उठवाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *