प्रधानमंत्री वय वंदना योजना Prime Minister's Vandana Scheme
Government schemes Public Interest Updates

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – LIC की इस स्कीम से होगी बुढ़ापे की टेंशन दूर हर महीनें इतना मिलेगा इतना पेंशन

भारतीय जीवन बीमा निगम ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 के तर्ज पर नयी स्कीम लॉन्च की है. केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष से ज्यादा उमर के व्यक्तियो को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को अब 2023 तक समय बढ़ाने की घोषणा की है. यह पेंशन स्कीम केंद्रीय सरकार की घोषणा के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस स्कीम में जरुरी बदलाव करके इसे दुबरा से लॉन्च किया है.

LIC इस स्कीम का ऑथराइज्ड ऑपरेटर है. LIC इस स्कीम में अधिक्तम 15 लाख और रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के लिए न्युनतम आयु सीमा 60 साल है. अधिक्तम के लिए कोई उम्र तय नहीं है.

फिलहाल यह योजना 3 साल के लिए ही शुरू किया गया है. जिसमे 31 मार्च, 2023 तक आप निवेश कर सकते है .

वय वंदन प्लान (UIN: 512G336V01) को आप लीक के आधिकरिक वेबसाइट www.licindia.in से ऑनलाइन खरीदा सकता है.

वय वंदन योजना दस सालो के लिए है. इस योजना में निवेशक को शुरूआत में 7.66 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाएगा और इसके बाद प्रत्येक साल 1 अप्रैल को भारत सरकार वय वंदन योजना की ब्याज दर तय करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *