Ambitious scheme under Beti Bachao Beti Padhao, Government of India: Sukanya Samriddhi Yojana for bright future of children
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 : यह भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम/अधिकतम कितने पैसे निवेश कर सकते हैं ?
इस योजना के अंतर्गत बेटी के नाम पर 15 साल तक अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना का निवेश करना होगा। वहीं, एक वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये है। यह योजना से आपको बेटी की पढ़ाई या शादी में लाभ मिलेगे
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लिए न्यूनतम कितनी उम्र होनी चाहिए ?
यदि बेटी की उम्र 10 साल है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोल सकते हैं। इस योजना में निवेश पर इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लिए खाता कहां खुलवाना होगा ?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप देश के किसी भी डाकघर या फिर देश के किसी भी बैंकों में खुलवा सकते हैं। इसके लिए डाकघर और बैंक में जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरना होगा। सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरने के बाद नकद, ड्राफ्ट या चेक की मदद से पैसा जमा करना होगा। इसके बाद खाता खुल जाएगा और आपको इस खाते की पासबुक भी मिल जाएगी। फिर जब भी आप खाते में पैसा जमा करें तो उसकी पासबुक में एंट्री जरूर करवा लें, ताकि आपको पता रहे कि सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा आपने जमा किया है