Delhi Free Coaching Scheme 2020 Application Form
Government schemes

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना Delhi Jai Bhim Pratibha Vikas Scheme

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री  केजरीवाल द्वारा  शुरू की गई है | इस योजना का मकसद   प्रतिभाओं का   विकास  करना है । इस योजना के अंतर्गत  पिछड़े वर्ग के बच्चो के लिए पढ़ने की मुफ्त सुविधाएं  उपलब्ध कराई जाती है |  SC/ST वर्ग के  बच्चो तक  बेहतर ज़िन्दगी और  शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराना  जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के  मुख्य  लक्ष्य है।  इस योजना के अंतर्गत   दिल्ली के SC/ST छात्रों के लिए  IAS, IPS, IRS आदि परीक्षाओं की  तैयारी के  लिए निःशुल्क  शिक्षा की व्यवस्था कि गई है |

 Delhi Jai Bhim Pratibha Vikas Scheme – Delhi Free Coaching Scheme 2020 Application Form, Online Registration

इस योजना में  छात्रवृत्ति के साथ  ही साथ सभी छात्रों को  निःशुक्ल  कोचिंग करने का  लिए  पैसा भी दिया जाएगा ।

निःशुल्क कोचिंग और छात्रवृति के  साथ दिल्ली  सरकर  2500/- रूपए प्रतिमाह अलग से  छात्रों को  वितरण करेगी।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में  आवेदन करने के लिए इन बातों का ध्यान रखे – जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी कोचिंग सेंटर की परीक्षा को पास करना होगा  और उसके लिए आपको कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना होगा।

छात्रों को सबसे पहले अपने आप को  सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

छात्र रजिस्टर  होने के लिए  रजिस्टर फॉर्म को भरें,  इस बात का  ध्यान रखे  को कि सारी जानकारियां सही  हो।

सभी जानकरी भरने के बाद फॉर्म को ऑनलाइन  सबमिट करें  अथवा   सेंटर पर जाकर फॉर्म को सबमिट करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *