जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand)
Government schemes

LIC की इस पॉलिसी में मात्र 45 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 25 लाख रुपये, जल्दी शुरू करें निवेश

नई दिल्ली, एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इंश्योरेंस सबसे जरुरी वस्तुओं में आती है और इस श्रेणी के परिवारों का सबसे बड़ा विश्वसनीय नाम भारतीय जीवन बीमा निगम है. सरकारी कंपनी होने के नाते लोगों का विश्वास अन्य निजी कंपनियों की तुलना में LIC में अधिक है. LIC की लोकप्रियता का सबसे प्रमुख कारण सिक्योरिटी के साथ अच्छे रिटर्न की गारंटी भी होती है.

LIC न केवल नौकरी पेशा लोगों के लिए बल्कि विभिन्न वर्गों जैसे वरिष्ठ नागरिक, बच्चे, नौजवान और नौकरीपेशा इत्यादि सभी के लिए LIC के पास अलग-अलग वर्गों के अनुसार पॉलिसी प्लान है. एलआईसी के प्लान में निवेश करके न केवल अच्छा रिटर्न पा सकते हैं बल्कि इन निवेश की सिक्योरिटी भी अधिक है. हालांकि, निजी क्षेत्रों में लगातार कंपनियां आ रही हैं और निवेश में अच्छे-अच्छे ऑफर देकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने का भरपूर प्रयास करती हैं लेकिन इन सबके बावजूद करोंडो लोग LIC पर ही भरोसा करते हैं.

आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पालिसी के बार में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप निम्नतर निवेश में भी लाखों रुपये अपने और बच्चो के भविष्य के लिए आसानी से जोड़ सकते हैं. दरअसल हम आपको LIC की बहुप्रतीक्षित पालिसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) के बारे में बता रहे हैं. इस पॉलिसी में आपको रोजाना मात्र 45 रुपये का निवेश ही करना होगा और आप उन 45 रुपयों के निवेश से ही बढाकर 25 लाख रुपये का धन बना सकते हैं.

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आनंद पॉलिसी(LIC Jeevan Anand Policy)  बेहद कम प्रीमियम के साथ हाई रिटर्न देती हैं. जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म पॉलिसी प्लान (Term Policy Plan) है, जो कि आपके लिए बेहद लाभदायक पॉलिसी हो सकती हैं.

जीवन आनंद पॉलिसी होल्डर को निवेश के साथ-साथ कई मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) भी दिये जाते हैं. इस प्लान में न्यूनतम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गयी है.

LIC Jeevan Anand Policy कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ ?

जीवन आनंद पॉलिसी में आपको प्रतिदिन 45 रुपये के हिसाब से प्रति माह 1358 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद आपको 25 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है. अर्थात् यह एक तरह का लॉन्ग टर्म प्लान है. इसमें आपको 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होता है.

अगर आप इस पॉलिसी में 35 साल तक निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के बाद 25 लाख रुपये प्राप्त होगा. इस पॉलिसी के माध्यम से आप सालाना लगभग 16,300 रुपये तक की बचत कर पाएंगे. जो कि आने वाले भविष्य में न केवल आपके वृद्ध जीवन का सहारा बनेगा बल्कि आपको बच्चो को भी बड़ी रकम के रूप में मदद प्राप्त होगी. जिसके माध्यम से आप व्यापार या कहीं भी इन पैसों का इस्तेमाल का लाभान्वित हो सकते हैं.

मिलता है बोनस का लाभ

जीवन आनंद पॉलिसी में उपभोक्ता को दो बार बोनस दिया जाता है. यदि आप इस जीवन आनंद पॉलिसी को 35 साल तक हर साल 16,300 रुपये का निवेश करते हैं तो आपने टोटल 5,70,500 रुपये जमा किये हैं. अब पॉलिसी के नियमों के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है. अब मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर को रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये मिलेगा. यह बोनस पॉलिसी में जमा राशि के अतिरिक्त मिलेगा.  हाँ एक बेहद जरुरी जानकारी यह भी है कि इस बोनस का लाभ पाने के लिए आपकी पॉलिसी कम से कम 15 साल की होनी जरूरी है. यदि आपकी जीवन आनंद पॉलिसी इस अवधि से कम समय की होगी तो आपको इस तरह का बोनस या अन्य पॉलिसी के लाभ न के बराबर मिलेंगे.

जीवन आनंद पॉलिसी के इन लाभों को लेना भूलें

  • इस योजना में एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का लाभ मिलता है. जो कि वर्तमान समय और स्थितियों को देखते हुए बेहद जरुरी है.
  • अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट का लाभ दिया जाता है.  
  • हालाँकि कुछ लोग पॉलिसी इसलिए भी खुलवाते हैं कि जिससे उन्हें वार्षिक टैक्स देय में लाभ मिले या भारी छूट प्राप्त हो तो इस जीवन आनंद पॉलिसी में सुविधा सरकार के द्वारा नहीं दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *