Ban on mobile use inside Kedarnath temple
Trending

केदारनाथ मंदिर के अन्दर मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध

केदारनाथ धाम में मर्यादाओं के उल्लंघन की मिल रही लगातार शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आखिरकार केदारनाथ मंदिर प्रशासन ने भक्तों के मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने को लेकर कड़ा निर्णय ले ही लिया. भविष्य में मर्यादाओं का उल्लंघन न हो इसके लिए न केवल केदारनाथ बल्कि बद्रीनाथ में भी मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने पर विचार किया जा रहा है. मंदिर समिति ने इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही करने को कहा है.

पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन हेतु पहुँच रहे हैं. इनमे कई तीर्थयात्री मंदिर के अन्दर फोटो खींचने के साथ साथ गर्भगृह का विडियो बनाकर इन्टरनेट पर प्रसारित कर रहे हैं. पिछले दिनों गर्भगृह में एक महिला के रुपये बरसाने और बीते शनिवार को मंदिर परिसर में एक यूट्यूबर के अपने प्रेमी को प्रपोज करने का विडियो इन्टरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा. इस घटना के बाद बाबा के भक्तों के साथ तीर्थ-पुरोहितों सहित बहुत से लोग काफी आक्रोशित हुए.

समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में इस तरह की गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्यवाही हेतु पत्र लिखा चूका है. आशा करता हूँ इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर इसे कार्यान्वित किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *