सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह फोटो सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद के है
Trending

सुशांत सिंह राजपूत कि अंतहीन जीवन यात्रा की कुछ यादें और आखिरी तस्वीर

साल 2020 हर पल कुछ न कुछ दर्दनाक मंज़र खड़ा करता ही जा रहा है | 14 जून 2020 का दिन भी दर्दनाक साबित हुआ है | एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली | यह खबर मिलते ही सब चौक गए | सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है की जो व्यक्ति अपने जीवन के सबसे उच्चे मक़ाम पर था उसने ऐसा क्यों किया |

सुशांत सिंह का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना बिहार में हुआ था

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत दोस्ती ड्रामा काई पो चे फ़िल्म से की थी! जो की वर्ष 2013 में सिनेमाघरों मैं आई थी

राजपूत ने पटना के सेंट करेन हाई स्कूल और नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में पढ़ाई की थी । उन्होंने 2003 में DCE प्रवेश परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया था और दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कक्षा में एडमिशन प्राप्त किया था

सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में काफी अच्छा काम किया था
चलिए एक नज़र उनके फ़िल्मी सफ़र पर डालते है

वर्ष

फिल्म का नाम

किरदार

2013

काई पो चे!

ईशान भट्ट

शुद्ध देसी रोमांस

 

रघु राम

2014

PK

सरफराज यूसुफ

2015

जासूस ब्योमकेश बख्शी

जासूस ब्योमकेश बख्शी

2016


एमएस। धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

महेन्द्र सिंह धोनी

2017

राब्ता

जीलन / शिव कक्कड़

2018

वेलकम टू  न्यूयोर्क

 

केदारनाथ

मंसूर खान

2019

सोनचिरया

लखन सिंह

छिछोरे

अनिरुद्ध “अन्नी” पाठक

ड्राइव

समर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *