Trending

संसद पर हमले की बरसी के दिन फिर हमले की कोशिश ?

 

आज देश संसद पर हमले की बरसी मना ही रहा था कि संसद भवन के अन्दर आज कुछ फिर कुछ ऐसा हो गया कि वहाँ मौजूद लोगों की रूह काँप गयी. Parliament Winter Session 2023 के दौरान देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा में आज एक नही बल्कि दो-दो सुरक्षा चूक की खबरें सामने आईं हैं। पहले मामले में संसद के बाहर ट्रांसपोर्ट भवन और संसद के एंट्री गेट के बेहद नजदीक से दो लोगों को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया और दूसरे मामले में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूद कर बीच कार्यवाही में गैस के गोले छोड़े गए. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो शख्स जो दर्शक दीर्घा में बैठे थे अचानक सदन के बीच में कूद गए। हालाँकि बाद में इन दोनों ही युवकों को हिरासत में ले लिया गया।

लोकसभा की लाइव कार्यवाही वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक से पीछे से सांसदों के बीच कूदता है और बीच में जाकर इधर-उधर देखता है। फिर वह जूता निकालता हुआ दिखता है और उसमें से कुछ निकालने की कोशिश करता है।इसी बीच वह कुछ भारी सी चीज सदन में फेंकता है जिससे पीला धुआं निकलता है और हर ओर अफरा-तफरी मच जाती है। हालाँकि इसी अफरा तफरी के माहौल में कुछ सांसद हिम्मत करके उस युवक को पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर देते हैं. जब यह घटना घटी उस समय संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.

कांग्रेस नेता ने से सुरक्षा में चूक बताया

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें हमारे कुछ सांसद साथियों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह निश्चित रूप से सुरक्षा का उल्लंघन है, क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की पुण्य तिथि मनाई है।’

ओम बिरला ने दिया बयान, संसद नहीं होगा बंद

लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह घटना जीरो ऑवर के दौरान की है, पुलिस ने इस घटना से सम्बंधित दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ चल रही है,  बिरला ने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धुएँ में कोई खतरनाक  नहीं थी, सदन यथावत चलता रहेगा और संसद में सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर खुलकर बात होगी.  इस घटना को लेकर न केवल दिल्ली पुलिस बल्कि अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अपना कार्य करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *