Public Interest Updates Trending World

भ्रष्टाचार के चलते भाजपा अपने पार्षदों का टिकट काटेगी ?

ख़बरों में बने रहने के लिए आप का अनर्गल आरोप लगाना पेशा : प्रवीण शकंर कपूर

दुर्गेश पाठक ने भाजपा पार्षदों पर 35 हजार करोंड का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

दिल्ली में फ़िलहाल दिल्ली नगर निगम चुनाव जल्द होने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है, अपने-अपने नेताओं के यहाँ आने-जाने का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया कि भाजपा पिछली बार की तरह इस बार के चुनाव में भी अपने वर्तमान निगम पार्षदों को टिकट काटेगी.

आम आदमी पार्टी विधायक और एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा को एक बार फिर अपने पार्षदों के भ्रष्टाचार के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है. अब यह सिर्फ मैं नही बल्कि भाजपा खुद मान रही है कि उसके निगम पार्षद भ्रष्ट हैं, लेकिन मेरा सवाल भाजपा से यह है कि यह सब जानते हुए कि आपके पार्षद भ्रष्ट है तो आज तक उनके ऊपर कोई कार्यवाही क्यों नही की गयी ?

दुर्गेश पाठक ने भाजपा पार्षदों पर एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी का 50 प्रतिशत बजट तो भाजपा के पार्षदों ने खुद ही डकार लिया है, यानि 35 हजार करोंड रुपये सभी ने मिलकर हडपे हैं लेकिन आज तक भाजपा की ओर से इनके ऊपर कोई भी रिपोर्ट कराने या सीबीआई-ईडी की जांच बिठाने की बजाय उल्टा आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. इससे यह स्पष्ट है कि भाजपा एक भ्रष्ट पार्टी है. दुर्गेश ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता बस यह जानना चाहती है कि भाजपा हर बार अपने पार्षदों का टिकट क्यों काटती है ?

वहीँ दुर्गेश पाठक के आरोपों को ख़ारिज करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि नगर निगम के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बौखला गयी है. वह ख़बरों में बने रहने के लिए आये दिन अनर्गल, मनगढ़ंत आरोप लगाते रहते हैं. अच्छा होगा कि आप के नेता भाजपा पार्षदों के टिकट से ध्यान हटाकर अपने पार्षदों में चल रहे आतंरिक अंतर्कलह पर नजर रखें.

प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि आप के नेता लगभग रोज ही नई-नई मनगढ़ंत कहानियां गढ़ते रहते हैं, जबकि आप के पार्षदों का रिकॉर्ड काफी ख़राब रहा है, वह सीधे-सीधे भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. यदि आप उन्हें टिकट देगी, तो दिल्ली के लोग उन्हें सिरे से ख़ारिज करेंगे.     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *