Article 370 Released on OTT Platform
Trending

Article 370 Released on OTT Platform: आर्टिकल 370 आज से अब घर बैठे देख सकते हैं, मेकर्स ने इस प्लेटफार्म को दिये डिजिटल राइट्स

Article 370 Released on OTT Platform: यामी गौतम और प्रियामणि की एक्शन थ्रिलर फिल्म और इस साल यानि 2024 की ब्लॉकबस्टर ‘आर्टिकल 370’ इस साल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम की परफॉर्मेंस ने फैंस और आलोचकों का खूब दिल जीता. लेकिन आजकल नई फिल्मों के रिलीज़ का इंतज़ार सिर्फ थिएटर में ही नही बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रहता है. सामान्यतः कोई भी फिल्म 1 महीने से लेकर 2 महीने तक उसके थिएटर में प्रदर्शन के आधार पर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ कर दिया जाता है. आपको जानकर ख़ुशी होगी कि अब फिल्म “आर्टिकल 370” के डिजिटल रिलीज का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है.

Article 370 Released on OTT Platform: ‘आर्टिकल 370′ ओटीटी रिलीज

यामी गौतम और प्रियमणि के शानदार अभिनय ने अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की तैयारी के दौरान बताया था कि उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर स्क्रिप्ट में हेल्प करने में खुशी मिलती है. इस फिल्म में चूँकि महिला कलाकार को ध्यान में केन्द्रित करके लिखा गया था और मुख्य भूमिका यामी गौतम को दी गयी थी उसके बावजूद प्रियमणि ने भी इस फिल्म में अपनी पहचान छोड़ने में सफलता हासिल की थी.

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर आज से देख सकते हैं

आर्टिकल 370 के थिएटर में सफलता के बाद आज यानि 19 अप्रैल को इस फिल्म को विश्व के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है. यदि आप इस ओटीटी प्लेटफार्म के पहले से पेड उपयोगकर्ता हैं तो आप इस फिल्म को उसी सब्सक्रिप्शन पर देख सकते हैं. जिन्होंने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उन्हें यह फिल्म देखने के लिए पहले पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा.  

किस विषय पर आधारित है फिल्म ‘आर्टिकल 370’?

फिल्म “आर्टिकल 370” जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर आधारित है. फिल्म में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और इसे आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने बनाया है. आपको बता दें आदित्य धर इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री यामी गौतम के पति है, कोरोना काल में दोनों कपल ने हिमाचल की खुबसूरत वादियों में सात फेरे लिए थे. हिमाचल में शादी करने का एक मुख्य कारण यह भी था कि अभिनेत्री यामी गौतम मूलतः हिमाचल की रहने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *