Bihar Govt Schemes
Government schemes

यदि इन विभागों में सरकारी नौकरी की करोगे तैयारी, तो सरकार तैयारी करने के भी देगी पैसे, युवाओं के लिए सरकार की ओर से बड़ी सौगात

पटना, 17 जनवरी 2024: हाल फ़िलहाल में यदि किसी राज्य में युवाओं की बल्ले-बल्ले है तो एक ही राज्य चर्चा का केंद्र बना हुआ है और वो है बिहार. दरअसल पिछले दो से तीन महीनों में लगातार सरकारी नौकरियों में नियुक्त तो हो ही रही हैं और अब सरकार की इस नयी घोषणा से वहाँ के युवाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बिहार सरकार ने आज मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को और विस्तार करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.राज्य सरकार के अनुसार अब बैंकिंग, रेलवे बोर्ड एवं रक्षा सेवा की परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर भी अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे कि शिक्षा की प्रगति में आर्थिक बाधा न बनें.

राज्य कैबिनेट ने योजना को विस्तार देते हुए 9 करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपये अनुमानित वार्षिक व्यय की स्वीकृति दी है। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि इस योजना के तहत अब संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग, यूपीएससी, बीपीएससी, रिजर्व बैंक, एसबीआई, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग, विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड आदि द्वारा आयोजित परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले ईबीसी के अभ्यर्थियों को अलग-अलग वर्ग के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.




प्रतियोगी परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि इस प्रकार है:

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के अलावा भारतीय अभियंत्रण सेवा, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा एवं भारतीय भू-वैज्ञानिक आदि की प्रारंभिक परीक्षा पास करनेवाले ईबीसी के छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 75 हजार रुपये दिए जाएंगे.
• यूपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) की परीक्षा पास करने पर ईबीसी विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये मिलेंगे.
• यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए, नौसेना अकादमी की प्रथम चरण (लिखित परीक्षा), बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा एवं अन्य राज्यों में आयोजित राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
• रिजर्व बैंक, एसबीआइ, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आयोजित ग्रेड-बी प्रारंभिक परीक्षा, एसबीआइ एवं अन्य अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों की बैंक प्रोबेसनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा, भारतीय जीवन बीमा में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.
• इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 30 हजार, विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित तकनीकी एवं स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भी 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.




इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में स्पष्ट जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.
इस योजना का विस्तार अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे उन युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा जो सिविल सेवा, रक्षा सेवा, बैंकिंग, रेलवे आदि क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *