दिल्ली में जल आपूर्ति की एक बड़ी समस्या है, जो प्रतिदिन दिल्ली के किसी न किसी इलाके में रहती ही है. फ़िलहाल जल बोर्ड के द्वारा बताया गया है कि भूमिगत जलाशय व बूस्टर पम्पिंग स्टेशन की सफाई के चलते 23 और 24 दिसंबंर को दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली के जो क्षेत्र इससे प्रभावित होंगे उनमे दिलशाद गार्डन, माउंट कैलाश- ब्लाक 2, मयूर विहार फेज-2, कालकाजी हिल व्यू अपार्टमेंट, साउथ पार्क अपार्टमेंट, शास्त्री पार्क, इन्द्रपुरी एरिया, जनता पार्क एरिया, विकासपुरी, सराय खलील सहित कुछ अन्य इलाके भी जल आपूर्ति की समस्या से चपेट में रहेंगे.
हालाँकि गर्मियों की तुलना में सर्दियों के दौरान दिल्ली में अधिकतर इलाकों में जल आपूर्ति सामान्य रहती है परन्तु अभी भी दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से करता है जिसके चलते भी आम नागरिकों को पानी की समस्या से दो चार होना ही पड़ता है.