Public Interest Updates

सतर्कता- EMI के नाम पर आम जनता से लाखों का फ्रॉड, आप भी जागरूक बने और बनायें

सतर्कता- EMI के नाम पर आम जनता से लाखों का फ्रॉड, आप भी जागरूक बने और बनायें

· प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को फ्रॉड कॉल्स किये जा रहे हैं

· आपकी जागरुकता और सावधानी ही आपका बचाव है

· इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें

इस समय कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को आगोश में लिया हुआ है ऐसे में इस महामारी के आंड में कुछ अपराधिक तत्व आपका भारी नुकसान कर सकते हैं | हाल ही में भारत सरकार ने यह घोषणा की थी कि लॉक डाउन के चलते जो व्यक्ति अपनी EMI या किसी भी प्रकार का लोन चुकाने में असमर्थ है तो उसे बैंक की ओर से 3 महीने का समय और मिलेगा, इस अवधि के दौरान आपसे बैंक किसी भी प्रकार का लोन वसूल नही करेगी |

कैसे हो रहा फ्रॉड ?

सभी बैंकों के नाम पर साइबर फ्रॉड कॉल्स आम जनता को किये जा रहे हैं जिसमे आपसे बोला जायेगा कि आपकी EMI या लोन की अवधि बढ़ाने के लिए यह फ़ोन किया गया इसके तहत आपको एक एस एम एस आया होगा जिसमे दिया गया OTP(One Time Password) आपको बताना होगा और आपकी EMI की अवधि बढ़ जायेगी | लेकिन यह पूर्णरूप से फ्रॉड है जिसमे आपको फंसने से खुद को नही बल्कि आसपास के लोगों को भी बचाना है | कोई भी बैंक कभी भी किसी भी OTP या आपको दिए गए CREDIT या ATM(DEBIT) कार्ड की कोई जानकारी नही मांगेगा, यदि आपके पास इससे सम्बंधित कोई भी फ़ोन आता है तो उससे बचकर रहने की जरुरत है और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें बल्कि उस नंबर की जानकारी 100 या 112 पर डायल कर पुलिस को तुरंत दें | इस फ्रॉड से बचने का एक मात्र तरीका आपकी सावधानी है |

अतः आपको एक बार बताया जा रहा है कि कोई भी बैंक कर्मचारी किसी भी बैंकिंग सहायता या OTP की जानकरी आपसे फ़ोन पर नही पूछेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *