UPSC has released many new recruits, in which tomorrow is the last day to apply for these various posts, people desirous of this should apply soon.
Govt. Vacancies

UPSC Recruitment 2021: UPSC ने कई नयी भर्तियाँ निकली है जिनमे इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने का कल आखरी दिन है, इसके इच्छुक लोग जल्द करे अपना आवेदन

UPSC has released many new recruits, in which tomorrow is the last day to apply for these various posts, people desirous of this should apply soon.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा  निकले गए विभिन्न पदों  के 46 वैकेंसियो  के लिए आवेदन करने की कल आखिरी डेट है,  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों  के लिए अपना आवेदन नहीं कर पाए है, वह लोग UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 28 जनवरी तक या उससे पहले अपना आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं,  इन वैकेंसियो  में असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग) और दूसरे कई प्रकार के विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं |

UPSC Recruitment 2021: जाने कौन- कौन सी पोस्टो  में निकली है, वैकेंसी 

असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग)

विशेषज्ञ ग्रेड:

त्वचा विज्ञान, वेनेरोलाजी और कुष्ठ रोग के लिए (असिस्टेंट प्रोफेसर)

चिकित्सा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए (सहायक प्रोफेसर)

नेत्र विज्ञान के लिए (सहायक प्रोफेसर)

OBSTETRICS और GYNECOLOGY के लिए (असिस्टेंट प्रोफेसर) 

प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी के लिए (सहायक प्रोफेसर) 

स्पेशलिस्ट ग्रेड:

 पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के लिए (असिस्टेंट प्रोफेसर)

 पीडियाट्रिक सर्जरी  के लिए (असिस्टेंट प्रोफेसर)

UPSC Recruitment 2021: आवेदन करने के लिए क्या शैक्षिक योग्यताये होनी चाहिए 

असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग): में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त करी गयी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है, और इसके साथ ही उम्मीदवार को  शिपिंग या पोर्ट संचालन में तीन साल का अनुभव होना चाहिए |

असिस्टेंट प्रोफेसर में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो  के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से MBBS डिग्री और फर्स्ट डिविजन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर या रजिस्ट्रार या असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में औसतम 3  साल के शिक्षण का अनुभव होना अनिवार्य है |

असिस्टेंट डायरेक्टर (बैलिस्टिक्स), फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, गृह विभाग, दिल्ली सरकार, NCT ऑफ़ दिल्ली में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी या गणित या फ़ोरेंसिक साइंस के साथ मास्टर की डिग्री या फोरेंसिक साइंस में बीएससी होने के साथ संबंधित क्षेत्र में विश्लेषणात्मक विधियों / अनुसंधान में कम से कम पांच वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *