Twitter Payout
Trending

Twitter बना पैसे कमाने का नया सोशल डिजिटल प्लेटफार्म

एलोन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं वो लगभग हर दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर प्रस्तुत होते हैं और एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया है. अब आप ट्विटर पर अन्य सोशल प्लेटफार्म की तरह पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग हैं जो #Twitter से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है, आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं.

ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपको ट्विटर द्वारा बनाए गए नियमों को फॉलो करना होगा.

  • ट्विटर ब्लू प्लान होना चाहिए।
  • 90 दिनों में 15 M Impression
  • 500 Followers होने चाहिये।
  • सरकारी ग्रे टिक एकाउंट न हो।

आपका अकाउंट एलिजिबल है, यह चेक कैसे करे ? 

सबसे पहले किसी वेब ब्राउज़र में जाकर ( Twitter Analytics ) सर्च करिये। ओर वहां पर लॉगिन करके अपने 90 दिनों का Tweet Impressions देखना है।

अगर यह 15 मिलियन से अधिक है तभी आप पैसे कमा सकते है, अगर इससे कम है, तो फिर आप अपने Tweets को #Viral करने में मेहनत करिये।

यदि आपके 15 मिलियन से अधिक है, अब आगे क्या करना है ?

ऐसा होने पर अपने ट्विटर एकाउंट को Web Browser में लॉगिन करिये। यहां आपको “Monetization” ऑप्शन दिखेगा। यहां से आपको अपना एक Stripe एकाउंट बनाना है। जिसमे बैंक एकाउंट डिटेल भर दीजिये।

अगले 12 – 15 दिन में आपको ट्विटर द्वारा एक Mail आयेगा, जहां आपको बताया जायेगा, की आपका एकाउंट तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *