एक्ट्रेस जैकलीन की बढ़ी मुसीबत
Trending

एक्ट्रेस जैकलीन की बढ़ी मुसीबत, ED का दावा सुकेश की ठगी में जैकलीन भी थी शामिल

नई दिल्ली, 31 जनवरी 2024. कॉनमैन सुकेश के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी हैं. प्रवर्तन निदेशालय के नए दावों ने एक्ट्रेस के लिए चिंता बढ़ा दी हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने दलील दी है कि, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, जानबूझकर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के अपराध के आय का इस्तेमाल कर रही थीं और उसके उपयोग में भी पूरी तरह शामिल थीं.

ईडी ने यह जवाब अभिनेत्री जैकलीन की याचिका के जवाब में दायर एक हलफनामे में दिया था. एक्ट्रेस ने याचिका में कथित तौर पर चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी.

फ़िलहाल यह मामला न्यायाधीश मनोज कुमार ओहरी के सामने लिस्ट किया गया था और जैकलीन की तरफ से वकील ने ईडी के हलफनामे के जवाब में प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए समय मांगा. न्यायधीश मनोज कुमार ने मामले को 15 अप्रैल को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. अपने जवाब में, ईडी ने दावा किया कि फर्नांडीस ने कभी भी चंद्रशेखर के साथ वित्तीय लेनदेन के बारे में सच्चाई का खुलासा नहीं किया था और सबूत मिलने तक एक्ट्रेस ने हमेशा तथ्यों को छुपाया.

रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने कहा कि, ‘जैकलीन शुरू से अपने आप को निर्दोष और पीड़ित बताते हुए आ रही थीं, लेकिन उन्होंने जांच में कुछ भी ऐसा पेश नहीं किया है कि सुकेश ने उन्हें पीड़ित किया है.’ ईडी का कहना है कि, जैकलीन, सुकेश के अपराध को तो जानती ही थी, बल्कि उन्हें यह भी पता था कि लीना मारिया उसकी पत्नी हैं, इसके बावजूद सुकेश के साथ रिश्ता जारी रखा. इसलिए अंत में ईडी ने यह कहा कि इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस को निर्दोष करार देना उचित नहीं होगा और न ही उनके ऊपर चल रहे मामले को ख़त्म करना ठीक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *