IND vs AFG 3rd T20: टाई मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत को अंतिम टी20 मैच में हराया
नई दिल्ली, 17 जनवरी 2024. IND vs AFG 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 212 रन लगाए हैं। उसके जवाब में अफगानिस्तान टीम ने भी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मुकाबले को टाई करा दिया. इसके बाद दोनों ही टीमों के मध्य सुपरओवर खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाये. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 1 ओवर के बाद 16 रन बनाये, जिसके चलते एक बार फिर सुपर ओवर खेला गया, जिसमे भारत ने दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 4 गेंदों में ही 11 रन बनाकर आउट हो गयी, जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम मात्र तीन गेंदों में ही 1 रन बनाकर आल आउट हो गयी.
यदि मैच की बात करें तो इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने आज इतिहास रचते हुए टी20 मैच में अपना पांचवा शतक जमाया, ऐसा करने वाले रोहित शर्मा अब पूरे विश्व में इकलौते बल्लेबाज़ हैं. इनसे पीछे भारतीय खिलाडी सूर्य कुमार यादव और ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी मैक्सवेल हैं, इन दोनों ही खिलाडियों ने अब 4-4 शतक इस फॉर्मेट में लगाये हैं. हालाँकि इस मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 213 रन का टारगेट दिया है। टीम इंडिया ने बेंगलुरु में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन की शानदार ऐतिहासिक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के लगाए। रोहित ने इस पारी के साथ ही टी-20 में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने अब टी-20 में 5 शतक लगाए हैं।
अफगानिस्तान ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए जवाब में 212 रन बनाकर मुकाबले को टाई करा लिया और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. अफगानिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये गए. अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज ने 32 गेंदों में 50 रन बनाये, इब्राहीम ने 41 गेंदों में 50 रन और गुलबदीन ने 23 गेंदों में 55 रन बनाएं और खास पारी नबी की ओर से खेली गयी. नबी ने मात्र 16 गेंदों में 34 रन बनाकर मैच को बराबरी पर पहुँचाने में अहम् योगदान दिया.