इस वक्त सभी देशवासियो के मन में यही सवाल चल रहा होगा की रेलवे कब से रेलयात्रा टिकट की बुकिंग शुरू करेगी ?
रेलवे ने तत्काल ट्रैन टिकट बुकिंग की सर्विस 29 जून से शुरू करने का फैसला लिया है | इसके लिए रेलवे प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी शुरू कर ली है ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन ना हो | रेलवे ने इसके लिए अपने सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया है ताकि किसी भी तरह की परेशानी उत्पन ना हो | रेलवे ने अपनी वेबसाइट को पहले से ज़्यादा ऑप्टिमाइज़ किया है ताकि रेल यात्रा टिकट का फॉर्म जल्दी भरा जा सके बिना किसी परेशानी के
जाने नए नियम रेलवे टिकट बुक करने के
रेलयात्रा टिकट बुक करने के लिए अब सभी यात्री को अपना पहचान पत्र देने की जानकारी देनी होगी इसके साथ अपना निवास का पूरा पता देने होगा
रेलयात्रा टिकट बुक करते समय यात्री को अपनी डिटेल्स के साथ साथ अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा और यात्रा करते समय उस नंबर को साथ रखना भी होगा
यात्री अपना यात्रा टिकट ऑनलाइन बुक करे या बुकिंग काउंटर से यात्री को पहचान पत्र (कार्ड ) के साथ निवास की पूरी जानकारी देने होगी
नए नियमों के बदलाव से स्टेशन पर रिजर्वेशन की प्रक्रिया पर असर देखने को मिले गए ।
रेलवे ने साफ़ कर दिया है यात्री को टिकट बुक कराने के लिए अपनी जानकारी देना अनिवार्य होगा
सरकारी हेल्पलाइन सभी पाठकों से ये अपील करता है की रेल यात्रा के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखे