यदि कोई भी काम आप का पैन कार्ड के कारण रुक रहा है तो आप के लिए ये राहत की खबर है
अब कोई भी व्यक्ति e-pan की मदद से अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकता है |
आयकर विभाग ने उपयोगकर्ताओं की मुश्किलें काम करने के लिए ई-पैन कार्ड की सुविधा तत्काल शुरू कर चुकी है , जिससे उपयोगकर्ताओं को तुरंत ई-पैन कार्ड प्राप्त करने में मदद करती है।
कैसे और कहा e-PAN का आवेदन करे
e-PAN नि: शुल्क उपलब्ध है । से आयकर विभाग की वेबसाइट पर इस से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध है | incometaxindiaefiling.gov.in आप इस वेबसाइट से सभी जानकारी पढ़ सकते है ।
ई-पैन के लिए किन डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत है
ई-पैन (e-PAN ) का आवेदन देने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है