राष्ट्रीय लोक अदालत 2024
Trending

National Lok Adalat 2024: ट्रैफिक चालान माफ़ कराने का सुनहरा मौका, राष्ट्रीय लोक अदालत 11 मई को, कई मामलों में 100 फीसदी छूट

नई दिल्ली, 7 मई 2024. राष्ट्रीय लोक अदालत 2024: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में आगामी 11 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाने का एलान किया गया है.  राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से ट्रैफिक चालान, संपत्ति कर, विद्युत प्रकरण और आगजनी प्रकरण सम्बंधित मामले जो कि न्यायालय के समक्ष लंबित है अथवा मुकदमापूर्व प्रकरण के निराकरण में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

National Lok Adalat 2024: दिल्लीवासियों को चालान में राहत में सुनहरा मौका

वैसे तो  लोक अदालत विभिन्न मामलों में आम जनता को राहत प्रदान करने का प्रमुख माध्यम है परन्तु दिल्ली जैसे शहर में लोक अदालत उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो कि अपने कार या बाइक के चालान के चलते काफी परेशान रहते हैं. दरअसल अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली यानि देश की राजधानी में सबसे ज्यादा मामले सड़कों पर ट्रैफिक से सम्बंधित पाये जाते हैं जिसमे दो पहिया वाहनों और कार चालकों को चालान की समस्या से आये दिन दो-चार होना पड़ता है. यदि आप भी चालान से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप उसे माफ भी करवा सकते हैं. क्योंकि दिल्ली समेत कई राज्यों में लोक अदालत लगने जा रही हैं. इसमें कई मामलों का निवारण किया जाएगा, लेकिन सबसे खास है कि इसमें ट्रैफिक चालान भी निपटाए जाएंगे.

National Lok Adalat 2024: कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको बता दें कि लोक अदालत में आप E-Challan का निवारण भी कर सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन Appointment पहले ही लेनी होगी. 11 मई को लगने जा रही लोक अदालत के लिए आज यानि 7 मई को ई चालान के लिए स्लॉट ओपन होंगे.  दिल्ली पुलिस की नोटिस साइट (https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat) पर जाना होगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *