विराट कोहली शतक
Trending

IPL 2024: विराट कोहली के “विराट” शतक के बावजूद आगामी विश्वकप में उनकी जगह पर खतरा मंडराया, सबसे धीमा नहीं है उनका शतक

नई दिल्ली, 07 अप्रैल 2024. विराट कोहली के शतक को लेकर उनपर लगातार निराधार टिपण्णी की जा रही हैं. कि उनके सबसे धीमे शतक की वजह से ही कल आर सी बी अपना मैच राजस्थान रॉयल्स से हार गयी, हालाँकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है, मैच जरुर हार गए लेकिन यह सरासर गलत जानकारी है कि विराट कोहली ने सबसे धीमा शतक लगाया. दरअसल कल शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच खेला गया आईपीएल का 19वाँ मैच. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 5 गेंद शेष रहते हुए विजय प्राप्त कर लिया. इस मैच में एक नही बल्कि दो-दो शतक लगे. एक शतक RCB की तरफ से पहली इनिंग में खेलते हुए भारतीय खिलाडी विराट कोहली(Virat Kohli) ने लगाया और वहीँ दूसरा शतक RR की तरफ से खेलते हुए दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर(Jos Buttler) ने लगाया. विराट की शतकीय पारी पर पानी फेरते हुए राजस्थान रॉयल ने शानदार जीत हासिल की.

विराट के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

वैसे तो विराट कोहली के इस शतक के साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. अब विराट कोहली के नाम आईपीएल में कुल 8 शतक हो गए हैं. इसके बाद वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाडी क्रिस गेल और इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम 6-6 आईपीएल शतक दर्ज हैं, वहीँ भारतीय खिलाडी के.एल.राहुल और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाडी शेन वाटसन और डेविड वार्नर के नाम 4-4 शतक दर्ज हैं. विराट कोहली के इस शतक के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ गया है जो कोहली क्या कोई भी क्रिकेटर अपने से दूर रखना चाहेगा. दरअसल कल के खेले गए मैच में विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे धीमा शतक मारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट कोहली ने 67 गेंद खेलर अपना शतक पूरा किया और ऐसा करने वाले दूसरे खिलाडी बन गए है, उन्होंने मनीष पाण्डेय के 67 गेंद में बनाये गए दूसरे सबसे धीमे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीँ सबसे धीमे शतक का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉस बटलर के नाम है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 68 गेंद में शतक लगाया था.

इस रिकॉर्ड के साथ एक और अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी विराट कोहली के साथ कल के मैच में बन गया. विराट कोहली के अंतिम 3 आईपीएल शतकों के दौरान सामने वाली टीम के खिलाडी ने भी शतक जड़ा है. कोहली ने जब 63 गेंदों पर 100 रन बनाये तो उनके खिलाफ अगली ही दूसरी पारी में हेनरी क्लासेन ने भी मात्र 51 गेंदों में 104 रन जड़ दिये थे. वहीँ जब कोहली ने 61 गेंदों में 101 रन बनाये थे तो गुजरात के वर्तमान कप्तान शुभम गिल ने 52 गेंदों में 104 रन बनाये थे और इसके बाद कल भी कुछ ऐसा हुआ जिसमे कोहली के द्वारा बनाये गए 72 गेंदों में 113 रन के जवाब में बटलर ने मात्र 58 गेंदों में 100 रन जड़ दिये. इसके एक और भी बात गौर करने वाली है कि इन तीन शतकों के जवाब में सामने वाले खिलाडियों का स्ट्राइक रेट कोहली के स्ट्राइक रेट की तुलना में काफी बेहतर रहा, जो कि भारतीय फैन्स के लिए चिंताजनक है. दरअसल आईपीएल के ठीक बाद टी-20 विश्वकप खेला जाना है और सभी की यही मांग है कि विराट कोहली इस टीम का हिसा बने. लेकिन इस तरह के रिकॉर्ड अगर बनते रहे तो कहीं न कहीं विराट कोहली के लिए अगले विश्वकप में खेलना मुमकिन नहीं होगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली विश्व के सबसे महानतम खिलाडियों में शुमार होते हैं परन्तु आज की परिस्थितियों को देखते हुए विराट को छोटे फॉर्मेट में अपने खेल को थोडा सुधार करने की आवश्यकता है. चूँकि छोटे फॉर्मेट में टीम विराट कोहली के बिना भी काफी मजबूत नजर आती है. टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा, शुभम गिल और यशस्वी जयसवाल है तो वहीँ मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, रिषभ पन्त, श्रेयस अय्यर और के.एल. राहुल जैसे खिलाडी हैं. इसके अतिरिक्त आल राउंडर की श्रेणी में हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और नया नाम शिवम दुबे का है. शिवम माध्यम क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं और वो फ़िलहाल धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग टीम का हिस्सा है. आपको सुनकर गलत लग रह होगा कि धोनी तो अब कप्तान नहीं है लेकिन हम सब जानते हैं चेन्नई और उनके फैन्स सहित पूरे देश के लिए धोनी ही कप्तान है और उनके बिना इशारे के पत्ता भी नहीं हिलता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *