उत्तर-प्रदेश के मेरठ लोकसभा सीट से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने देशहित के सम्बन्ध में ऑनलाइन जुआ और अवैध सट्टेबाजी का विषय संसद के प्रश्नकाल में उठाने का निर्णय लिया है, जिसे संसद के द्वारा स्वीकार करते हुए उन्हें इस गंभीर मुद्दे पर प्रश्न पूछने हेतु 8 फरवरी के दिन अनुमति दी है.
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निम्न प्रश्नों को पूछा है
- क्या सरकार को ऑनलाइन जुआ हेले जाने के कारण पैसा गंवाने और कंपनियों द्वारा परेशान किये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के कारण होने वाली आत्महत्याओं से सबंधित घटनाओं के बारे में जानकारी है ? यदि हाँ, तो इस विषय के सम्बन्ध में पिछले एक वर्ष के दौरान कुल कितने व्यक्तियों ने आत्महत्या की ?
- क्या सरकार ने ऑनलाइन जुए और अवैध सट्टेबाजी के कृत्य में संलिप्त कंपनियों के खिलाफ कोई नोटिस जारी किया है ?
- क्या सरकार का ऑनलाइन जुए और अवैध सट्टेबाजी को रोकने के लिए कोई सख्त कानून लाने का विचार है और यदि हाँ, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
हालाँकि पिछले कुछ दिनों से गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग रिसर्च के बाद पूरे देश में हलचल मची हुई है जिसके चलते विपक्ष सरकार को लगातार घेरने के प्रयास में हैं. यदि पिछले सप्ताह की तरह अगला सप्ताह भी इस विवाद की भेंट चढ़ा तो संसद की कार्यवाही इस सेशन के पहले हिस्से में सम्भावना बेहद कम है. ऐसी परिस्थिति में इन प्रश्नों के जवाब मंत्रालय के द्वारा लिखित में दिये जायेंगे.