उत्तर-पश्चिम दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में जल भराव की समस्या वर्षों से चली आ रही है, परन्तु मौजूदा स्थानीय सांसद हंसराज हंस के प्रयासों से कहीं न कहीं जल भराव की इस समस्या का हल अवश्य ही निकलता दिख रहा है. केंद्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने किराड़ी जल निकासी की बेहद गंभीर समस्या के निदान हेतु सांसद हंसराज हंस के आग्रह पर लगभग 200 करोंड रुपये आवंटित किये. इस बजट से किराड़ी से निकलने वाले पानी को रोहिणी सेक्टर 21 नाले से होते हुए रिठाला के बड़े नाले में जोड़ा जायेगा. जिससे कि किराड़ी में जल निकासी की समस्या आने वाले दिन में ख़त्म होगी. इस कार्य के लिए पूर्व निगम पार्षद श्रीमती उर्मिला चौधरी ने अपने स्थानीय सांसद को धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से इसके लिए एक लड़ाई लड़ी जा रही थी और इस लड़ाई में हमारे स्थानीय सांसद ने भरपूर सहयोग किया, जब भी आवश्यकता रही उन्होंने मंत्री जी से मिलकर इस विषय को गंभीरता से उठाया जिसका आज नतीजा सभी के समक्ष है कि हरदीप पूरी जी ने इतनी बड़ी रकम हमारे क्षेत्र के लिए जारी की. मैं उनका भी कोटि-कोटि धन्यवाद देती हूँ.
किराड़ी क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा अनधिकृत कॉलोनियों के अंतर्गत आता है, जिसके चलते यहाँ पर सड़क निकासी और जल निकासी की समस्या बनी रहती है. यह समस्या सिर्फ बारिश के दिनों तक ही सीमित नही रहती है बल्कि पूरे वर्ष यहाँ के निवासियों को इस जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसके चलते आये दिन किसी न किसी नागरिक की डूबने से मृत्यु की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं.
किराड़ी जल निकासी के लिए आवासीय मंत्री के निर्देशानुसार यह कार्य दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जायेगा और इसका वर्क आर्डर भी जारी किया जा चूका है. इस ड्रेन निर्माण कार्य का ठेका ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है और इस कार्य को पूरा करने के लिए डीडीए की ओर से कुल 455 दिनों का समय दिया गया है. यह वर्क आर्डर 20 जनवरी 2023 को जारी किया जा चूका है इस अनुसार निर्माण कार्य फरवरी के पहले सप्ताह से प्रारंभ हो जायेगा. नाले का निर्माण कार्य रोहिणी सेक्टर 21 से लेकर रिठाला बड़े नाले तक किया जायेगा.