India’s 9th richest man Jai Chaudhary, who studied without electricity, under trees
जानी मानी साइबर सुरक्षा कंपनी Zscaler Inc के मालिक जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश स्तिथ ऊना जिले के पनोह गांव में हुआ था जो | जय चौधरी के बड़े सपनो की उड़ान उन्हें अमेरिका ले गयी |
वर्ष 2000 में जय चौधरी द्वारा ट्रिब्यून को दिए गए इंटरव्यू में ये बताया था की नाही उनके बचपन में उनके गांव में बिजली थी और नाही पानी की कोई व्यस्था थी, उन्हने बताया की हाईस्कूल की कक्षा लेने के लिए उन्हें दूसरे गांव करीबन 4 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था | सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ने अपने बचपन में पेड़ के नीचे बैठ कर भी अपनी पढ़ाई की है |
जय चौधरी अब अमेरिकी नागरिक बन चुके है, 61 वर्षीय जय चौधरी ने Zscale कंपनी की शुरुआत से पहले 1996 में उन्होंने अपना पहला सिक्योर आईटी कंपनी खोली, और इससे पहले जय चौधरी ने IBM, Unisysy और IQ Software जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके थे, वर्ष 2008 में उन्होंने अपनी खुद की साइबर सुरक्षा कंपनी Zscaler Inc खो दी थी |
जय चौधरी ने Hurun की सबसे अमीर भारतीयों की सूची में 528 वा स्थान प्राप्त किया था, जय चौधरी दुनिया के टॉप-10 अमीर भारतीयों में स्तापित हैं, जय चौधरी की कुल संपत्ति का आकड़ा करीब करीब 13 अरब डॉलर यानी 946.75 अरब रुपये है, वही उनकी कंपनी का सालाना टोटल वैल्यूएशन 28 अरब डॉलर का है |