• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुभारंभ किया .
क्या है गरीब कल्याण रोज़गार योजना ?
गरीब कल्याण रोज़गार योजना के अन्तर्गत सरकार प्रवासी मजदूरों को 25 तरह के काम के विकल्प प्रदान करेगी । प्रवासी मजदूर अपने कौशल और रुची के अनुसार अपने लिए का चयन कर सकते है |
गरीब कल्याण रोज़गार योजना के अन्तर्गत 125 दिनों तक काम दिया जायेगा । गरीब कल्याण रोज़गार योजना की ख़ास बात यह है की इस योजना के लिए किसी भी आवेदन की प्रक्रिया नहीं होगी। इस योजना के लिए मजदूरो का चुनाव राज्य सरकार और केंद्र सरकार स्वत: करेगी। इस योजना में सरकार 50 हजार करोड़ खर्च करेगी ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में काम मिल सके |
किन राज्यों में यह योजना चलेगी ?
गरीब कल्याण रोज़गार योजना देश के 6 राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया जायेगा | इस योजना को उन राज्यों के जिलों में ही सिर्फ संचालित किया जायेगा जहा पर प्रवासी मजदूरों की संख्या 25 हजार या इससे अधिक संख्या है |
मजदूरों को रोजगार देने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.