income tax return
Trending

बिना किसी की सहायता के घर बैठे भरें इनकम टैक्स रिटर्न, देखें प्रक्रिया

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि यानी कि 31 जुलाई 2023 बहुत नजदीक आ गई है। इस बार सरकार से यह संकेत भी मिला है कि डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में आप बिना किसी की सहायता के लिए घर बैठे इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं।

 

यदि आपके फाइनेंसेज बहुत कॉम्प्लिकेटेड नहीं हैं और आपको इनकम टैक्स से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी है तो आप अपना आइटीआर भर सकते हैं। इसके अलावा कई सारे मोबाइल एप्स भी है जो लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने में मदद करती हैं, यदि इससे भी ना हो तो टैक्स एक्सपर्ट के पास जाने का विकल्प तो है ही।

 

जरूरी दस्तावेज

इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले आपको अपने कई दस्तावेजों जैसे कि पैन कार्ड, फॉर्म 16(सैलरी वालों के लिए), टैक्स छूट से जुड़े सबूत, आय का प्रूफ किराए से, बचत का प्रूफ, किसी और स्रोत से आय क्या प्रूफ, किसी भी तरह के एसेट में पैसा लगाने का प्रूफ आदि को पास रखना चाहिए आपको।

 

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 

अगर आप खुद से आई टी आर भरते हैं तो मुश्किल से 30 से 40 मिनट का काम है।

 

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब यहां अपने पैन कार्ड की सहायता से पंजीकरण या लॉगिन करें।
  3. अब आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होंगी, जैसे असेसमेंट का ईयर, आइटीआर फॉर्म नंबर, आइटीआर टाइप और टैक्स ऑनलाइन जमा करेंगे या ऑफलाइन।
  4. अगर आप सैलरी वाले इंसान हैं तो आपको ये सभी जानकारियां फार्म 16 पर मिल जायेंगी।
  5. ये सभी जानकारियां भरने के बाद आपको आगे बढ़ने का विकल्प दिखाई देगा, इसके पश्चात आपका स्टेटस पूछा जायेगा अर्थात आप एक व्यक्ति के लिए आइटीआर फाइल कर रहे हैं या हिंदू अविभाजित परिवार के लिए या किसी फर्म या पार्टनरशिप फर्म के लिए।
  6. इंडिविजुअल कैटेगरी में आइटीआर भरने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे, पहला आइटीआर 1 और दूसरा आइटीआर 4
  7. ये दोनों फॉर्म आम तौर पर वो लोग भरते हैं जिनकी सालाना इनकम जिनकी वार्षिक आय 50 लाख रुपए तक होती है, केवल इनकम स्रोत के हिसाब से ये अलग अलग चुनाव करते होते हैं।
  8. आइटीआर 1 विकल्प वालों को अपनी निजी जानकारी, ग्रॉस टोटल इनकम, टैक्स छूट की जानकारी, टैक्स भरने की सूचना और टैक्स की देनदारी की जानकारी भरनी होती है।
  9. आइटीआर4 विकल्प वालों को ऊपर बताई सभी जानकारियों के साथ साथ डिस्क्लोजर्स भी भरने होते हैं।
  10. अंत में आपको अपने आइटीआर को वैलिडेट करना होगा। इसके लिए आप आधार आधारित ओटीपी की सहायता ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *