Trending

सिनेमा हाल में अब मोबाइल इस्तेमाल पर लग सकता है प्रतिबन्ध ?

 

जब से छोटी वीडियोज का चलन तेज हुआ है उसके बाद लोगों में एक्सक्लूसिव और मनोरंजक कंटेंट को बनाने की होड़ सी लग गयी है, लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी समस्या सिनेमाघरों के मालिकों को झेलनी पड़ रही है, दरअसल आज कल हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है, और जब कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघर में प्रसारित की जाती है तो लोग फिल्म के सबसे बेहतरीन दृश्यों या कुछ सस्पेंस सम्बंधित वीडियोज को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर देते हैं, देखते ही देखते कुछ ही घंटों में वो वीडियोज लाखों ही नहीं बल्कि करोंड़ों की व्यूअरशिप हासिल कर लेते हैं, जिसका पहले तो नहीं लेकिन अब कहीं न कहीं सिनेमा समीक्षक और फिल्म निर्माता इसे फिल्म के नुकसान के रूप में देखने लग गये हैं,

बीते कुछ वर्षों में जिस प्रकार स्मार्टफ़ोन्स का चलन बढ़ा है, उसके चलते डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भी खूब बल्ले-बल्ले हुई है, लेकिन अब यही स्मार्टफ़ोन्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स व्यक्ति को पूर्ण रूप से काबू करने लगे हैं, फिर चाहें वो जानलेवा मोबाइल गेम्स हो, सोशल चैटिंग प्लेटफॉर्म्स, डेटिंग एप्स इत्यादि. लेकिन यह सब आपके कम्युनिकेशन और मनोरंजन के साधन कई मुसीबतें भी खड़े कर रहे हैं.

मोबाइल प्रतिबन्ध की राय शुमारी में फिल्म समीक्षक   

बीते एक दों वर्षों में जिस प्रकार नयी रिलीज़ की गयी फिल्मों के विशेष सीनों को जाने-अनजाने विभिन्न सोशल मीडिया में प्रचारित किया है और उसके होने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए अब कई फिल्म समीक्षक इसके विरोध में आने लगे हैं, इस विरोध में केवल फिल्म समीक्षक ही बल्कि आने वाले समय में पूरी इंडस्ट्री खड़ी दिखाई देने वाली है, इस तरह के विडियोज न केवल फिल्म के मनोरंजन को कम करते हैं बल्कि सिनेमाघरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, ऐसे में फिल्म जगत के लोगों का सिनेमाघरों में मोबाइल प्रतिबन्ध पर जल्दी ही कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

आज कल सिनेमाघरों में एनिमल नाम की बहुप्रतीक्षित फिल्म प्रसारित की जा रही है, लोगों में उसके लिए दीवानगी इस कदर है कि फिल्म ने पहले तीन दिन में ही सिर्फ भारत में 175 करोंड से अधिक की कमाई कर ली, फिल्म में कुछ ऐसे और विशेष दृश्य है जिसका आनंद सिनेमाघरों की बड़ी स्क्रीन में पर देखने पर मिलता है लेकिन उसके छोटे-छोटे विडियो चोरी-छुपे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर प्रचारित कर कर जनता और सिनेमा के लोगों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही हाल ही में रिलीज़ हुई जवान, ग़दर-2 और पठान के साथ भी देखने को मिला. भविष्य में इस पर रोक लगने की शत-प्रतिशत सम्भावना है और शायद वक़्त की जरुरत को देखते हुए इस पर जल्द ही कोई न कोई निर्णय अवश्य लिया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *