Trending

CAIT की मांग Lockdown होने पर दुकानदारों /व्‍यापारियों को मिले मुआवजा

CAIT demands compensation for traders for  shopkeepers / merchants 
भारत में  फिर से कोरोना सक्रमण  के मामले  तेजी के साथ  बढ़ने लगने लगे हैं,  जिसके कारण कई  राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने की स्थिति बन  चुकी है। ऐसे वक्त में CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र भेजकर इस बात की मांग रही है  की  यदि कोई राज्य लॉकडाउन की घोषणा करता है, जिससे दुकानें बंद हो, तो भारत सरकार को उन सभी दुकान के व्यापारियों को उचित मुआवजा प्रदान करें । कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कहना है  कि सरकार के आदेश पर किए गए लॉकडाउन के कारण बंद हुई दुकानों को सरकार से मुआवजा लेने का अधिकार बनता है।

CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ) ने मुआवजे देने का फॉमूर्ले कुछ इस तरह से बताया है कि जिस दुकान की जो वार्षिक टर्न ओवर है उसके अनुपात में सरकार को ऐसे व्यापारियों को मुआवजा देना चाहिए। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 80 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होता है, जो प्रति माह लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपए का होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *